किसानों से करोड़ों की ठगी करने वाला
व्यापारी चढ़ा पुलिस के हत्थे
(हाशिम खान-सिवनी)
सिवनी की लखनवाड़ा पुलिस ने, किसानों से करीब डेढ़ करोड़ रुपये की ठगी कर फरार हुए एक गल्ला व्यापारी को, गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।,बताया जा रहा है कि, विक्रम सनोडिया नाम के इस आरोपी गल्ला व्यापारी ने, 2 महीने पहले सिवनी के लखनवाड़ा और बंडोल थाना क्षेत्र के करीब 10 गाँवो के 30 किसानों से, 13 सौ पचास रुपये क्विंटल के हिसाब से मक्का खरीदा और उन्हें एक महीने में भुगतान किये जाने की बात तो कही, लेकिन करीब डेढ़ करोड़ का मक्का खरीदकर आरोपी , किसानों को बगैर भुगतान किए सिवनी से फरार हो गया। भुगतान न मिलने से परेशान किसानों ने लखनवाड़ा और बंडोल थाने में आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। किसानों की शिकायत पर आरोपी की तलाश में जुटी लखनवाड़ा पुलिस ने आरोपी को नागपुर से गिरफ्तार कर आरोपी से पूछ-ताछ शुरू कर दी है,आरोपी व्यापारी ने बंडोल थाना क्षेत्र से करीब 75 लाख और लखनवाड़ा थाना क्षेत्र से 50 लाख रुपये के मक्का की खरीदी की है।