Vikas ki kalam

भाजपा के इस मंडल अध्यक्ष ने सीएम शिवराज को कहां निकम्मा जानिए क्या है पूरा मामला

भाजपा के इस मंडल अध्यक्ष ने
सीएम शिवराज को कहां निकम्मा 
जानिए क्या है पूरा मामला..




मध्यप्रदेश सरकार कोरोना से निपटने में पूरी तरह से असफल साबित हो रही है लोगो को इंजेक्शन नही मिल रहे है,जिनके पास रु है वो ब्लैक में इंजेक्शन खरीद रहे है पर एक आम आदमी को इंजेक्शन के लिए जद्दोजहद करना पड़ रहा है,मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह की नाकामी को अब उनकी ही पार्टी के एक कार्यकर्ता ने जगजाहिर किया है........


भाजपा मंडल अध्यक्ष ने सीएम को बोला निकम्मा......


भारतीय जनता पार्टी के नूनसर मंडल अध्यक्ष अजय पटेल ने सीएम के खिलाफ अपना आक्रोश सोशल मीडिया में उतारा है,मंडल अध्यक्ष अजय पटेल ने सीएम को अपनी फेसबुक वाल पर निकम्मा मुख्यमंत्री लिखा है,उंन्होने लिखा है कि भाजपा का एक कार्यकर्ता होने के बाद भी इस तरह के शब्द लिखने को मजबूर हूँ और वो इसलिए क्योंकि मैंने अपनो को अपनी आँखों के सामने मरते हुए देखा है........


मैं भाजपाई होने के बाद भी अपने परिवार के लिए नही कर पाया इंजेक्शन की व्यवस्था.....


अजय पटेल जो कि भाजपा के सक्रिय कार्यकर्ता रहे है और वह हमेशा ही भाजपा के हर कार्यक्रम में मौजूद भी रहते है,हाल ही में उनके परिवार का एक कोरोना से ग्रसित हो गया ईलाज के लिए उन्हें इंजेक्शन की जरूरत पड़ी पर वह उसमे नाकाम रहा,अजय पटेल ने फेसबुक में लिखा है कि इसे मैं अपनी नाकामी मानू या फिर सरकार की,की भाजपा में रहने के बाद भी मैं एक इंजेक्शन नही जुटा पाया.......


कांग्रेस आई अजय पटेल के समर्थन पर....


भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष अजय पटेल ने जिस तरह से अपनी ही सरकार और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को आड़े हाथों लिया है उसको देखते हुए अब कांग्रेस भी अजय पटेल के समर्थन में आ गई है,कांग्रेस के नगर अध्यक्ष दिनेश यादव का कहना है कि निश्चित रूप से यह सरकार की नाकामी है कि अपनी ही पार्टी के एक कार्यकर्ता को वह इंजेक्शन की व्यवस्था नहीं करवा पाए, कहीं ना कहीं अजय पटेल का यह दर्द जिस तरह से फेसबुक में छलका है वह है सही भी है......



एक टिप्पणी भेजें

If you want to give any suggestion related to this blog, then you must send your suggestion.

और नया पुराने