राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ एवं सेवाभारती जबलपुर द्वारा टीकाकरण अभियान मे सहयोग
आज दिनांक 14/4/2021 को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ केशव नगर एवं सेवा भारती ,सुदर्शन न्यास जबलपुर द्वारा संयुक्त रुप से टीकाकरण अभियान चलाया गया जिसके अन्तर्गत प्रज्ञा मंडपम लेबर चौक मे जबलपुर मे एक शिविर का आयोजन किया गया.
जिसमें बडी संख्या मे आसपास के कालोनी निवासी बन्धु सम्मिलित हुए इस शिविर मे 45वर्ष के 165 पात्र बन्धुओं को कोविड 19 की रोकथाम हेतु टीका लगाया गया यह टीके की प्रथम डोज थी जिसको लगाकर दूसरे टीके हेतु यथा समय लोगों से टीका लगवाये यह भी आग्रह किया गया शिविर में कोरोना महामारी की चेंन तोड़ने हेतु लोगो को जब आवश्यक हो तभी घर से निकलने का आग्रह किया गया शारारिक दूरी मास्क लगाने ,सेनेटाइजर का उपयोग करने, समय समय पर हाथ धोने और बुखार या खांसी होने पर डाक्टर की सलाह लेने का आग्रह सभी बन्धुओं से किया गया हम सभी मिलजुल कर ही कोरोनो को हरा सकते है यह बात भी सभी को समझाई गई
इस निशुल्क टीकाकरण अभियान मे भाग कार्यवाह अखिलेन्द्र सिंह ,नगर कार्यवाह मनीष शाह ,प्रकाश सोनी, मनोज कुशवाहा ,अंजनी ज्योतिष ,पकंज मिश्रा, अनिल रजक सहित अनेकों स्वयंसेवकों एवं समाजिक कार्यकताओं ने अपना सहयोग दिया कालोनी वासियों द्वारा सहजता से टीका उपलब्ध होने हेतु प्रशंसा की ।