Vikas ki kalam

छिंदवाड़ा जिला की सीमाओं को प्रशासन ने किया सील घुसा गोरखपुर में बनाया चेक पोस्ट अनावश्यक आवाजाही पर लगी रोक




छिंदवाड़ा जिला की सीमाओं को प्रशासन ने किया सील
घुसा गोरखपुर में बनाया चेक पोस्ट
अनावश्यक आवाजाही पर लगी रोक





( हाशिम खान छपारा )

 प्रदेश भर में कोरोनावायरस का संक्रमण तेजी से फैल रहा है जिस की रोकथाम के लिए सरकार के द्वारा तरह तरह के अभियान चलाए जा रहे हैं मास्क से लेकर जिन जिलों में और आसपास के जिलों में तेजी से फैल रहे संक्रमण को रोकने के लिए जिले की सीमाओं को सील किया जा रहा है बताया जाता है कि छपारा तहसील के अंतर्गत आने वाले ग्राम घुसा और गोरखपुर छिंदवाड़ा जिला अमरवाड़ा और हर्रई की सीमा से लगा हुआ है जहां से लोग छिंदवाड़ा आवाजाही करते हैं इस मार्ग को प्रशासन ने अब प्रतिबंधित कर चेक पोस्ट घुसा  ग्राम में लगा दिया है जहां से अनावश्यक आवाजाही बंद करा दी गई है चेक पोस्ट में रोजगार सहायक पटवारी पुलिसकर्मी स्थानी कोटवार को तैनात किया गया है जिसके नोडल अधिकारी जनपद सीईओ हैं जो आवाजाही की जानकारी ले रहे हैं। 

बस स्टैंड में रोको टोको अभियान के तहत काटे चालन-:

वहीं प्रशासन के द्वारा छपारा बस स्टैंड में रोको टोको को अभियान के तहत कई लोगों के चालान काटे और हां सैनिटाइज करा कर उन्हें मास के भी दिए गए लापरवाही बरतने वाले युवाओं से पुलिस ने उठक बैठक भी लगवाया और संजय दत्त बिना काम के घरों से ना निकले इसके अलावा सभी दुकानदारों को हिदायत दी गई है बिना मास्क के दुकानों का संचालन ना करें साथ ही होटल रेस्टोरेंट संचालकों को कहा है कि बैठल कर भोजन नाश्ता दुकानों पर ना कराएं भीड़ ना लगाएं। शासन के द्वारा कोविड-19 कोरोनावायरस से बचने के लिए बताई गई गाइडलाइन का पालन करते हुए दुकानों का संचालन करें लगातार छपारा ने भी कोरोनावायरस संक्रमण के मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है जिससे बचने के लिए एतिहाद बेहद जरूरी है बिना मास्क के कोई भी घरों से बाहर ना निकले प्रशासन के द्वारा अपील की गई है जरूरी काम से घर से बाहर निकलने पर मास्क जरूर लगाएं।

एक टिप्पणी भेजें

If you want to give any suggestion related to this blog, then you must send your suggestion.

और नया पुराने