शासकीय स्कूल के प्राचार्य ने की
रेलवे में नौकरी लगवाने के नाम पर धोखाधड़ी
जबलपुर
रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर गरीब परिवार से लाखों रुपये की धोखाधड़ी किए जाने का मामला सामने आया है। पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे तिलहरी निवासी मनोज पासी और उनकी पत्नी प्रिया पासी ने बताया कि उन्होंने कोई छोटा मोटा काम धंधा शुरू करने के लिए पैसे जोड़ कर रखे थे लेकिन इसी दौरान तिलहरी स्थित एक शासकीय स्कूल में प्राचार्य के पद पर पदस्थ बृजेश तिवारी ने उन्हें झांसा दिया कि वे उनकी रेलवे में पहचान है और उनकी नौकरी लगवा देंगे। वह उनके झांसे में आ गए और थोड़े-थोड़े करके करीब 2 लाख उन्हें दे दिए लेकिन न तो उसके द्वारा नौकरी लगाई गई और न ही उनके पैसे वापस कर रहा है। पैसे मांगने पर वह उन्हें परिवार सहित जान से मारने की धमकी दे रहा है। पीड़ित परिवार ने एसपी से न्याय की गुहार लगाई है कि उनके पैसे ब्याज सहित वापस कराए जाएं। साथ ही धोखाधड़ी करने वाले के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाए ताकि वह किसी अन्य के साथ इस तरह की धोखाधड़ी ना कर सके।