भाजपा जिलाध्यक्ष ने पीपीई किट पहन किया कोरोना वार्ड का निरीक्षण
सुदेश नागवंशी , छिंदवाड़ा
छिंदवाड़ा।भारतीय जनता पार्टी के संवेदनशील जिलाध्यक्ष विवेक बंटी साहू ने आज जिला अस्पताल के कोविड वार्ड का निरीक्षण कर वहाँ भर्ती कोरोना पॉजिटिव मरीजों के हाल जाने।उन्होंने एक-एक मरीज से पूछा कि उन्हें कैसे इलाज मिल रहा है। क्या?उनको आराम लग रहा है या नही?ज्यादातर भर्ती कोरोना पॉजिटिव मरीजों ने उन्हें कहा कि हमे ठीक इलाज मिल रहा है।भाजपा जिलाध्यक्ष विवेक साहू जी को स्वयं वहाँ उपस्थित लोगों ने बताया कि अब छिंदवाड़ा में धीरे धीरे स्थिति सामान्य होती जा रही है।कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या कम होती जा रही है और ठीक होकर घर जाने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है। यानी जिला प्रशासन, स्वास्थ विभाग,डॉक्टर, नर्स और जनता की मदद से हम कोरोनावायरस विजय प्राप्त करते जा रहे हैं। विवेक बंटी साहू ने कोरोना से लड़ाई में जिला प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग, नर्सेज, कंपाउंडर सहित जिले के समस्त उन सभी लोगों को धन्यवाद प्रेषित किया और बधाई दी जो कोरोना की लड़ाई में सकारात्मक भूमिका निभा रहे हैं। अस्पताल में पहुँचकर भाजपा जिलाध्यक्ष विवेक बंटी साहू ने कोविड 19 के दौरान काम करने वालो का उत्साह बढ़ाया और समस्त स्टाफ से कहा कि सब पुरी हिम्मत से कम कर जल्द ही कोरोना वायरस से छिंदवाड़ा जीतेगा और कोरोना हारेगा।