आखिर भाजपाइयों के पास ही क्यों मिलती है ईवीएम मशीन - दिग्विजय सिंह
भोपाल। पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने इवीएम को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि इवीएम
और बीजेपी का अजब संयोग है। सारी शिकायतें इन दोनों को लेकर ही होती हैं। शिकायत भी यही होती है कि बटन किसी का भी दबाएं मगर वोट बीजेपी को जा रहा है। उन्होंने मीडिया से सवाल उठाया कि जब भी अवैध रूप से इवीएम मिलती है वो भाजपा नेताओं के पास क्यों पाई जाती है। उन्होंने कहा कि बीजेपी और इवीएम में तालमेल, आखिर यह रिश्ता क्या कहलाता है।पूर्व मुख्यमंत्री ने 2018 के मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव का जिक्र करते हुए कहा कि मंत्री भूपेंद्र सिंह चुनाव लड़ रहे थे। उनकी निजी बस में इवीएम मिली थी। शुक्रवार की रात असम में भाजपा उम्मीदवार की गाड़ी से इवीएम मिली है। यह रिश्ता क्या कहलाता है?
चुनाव आयोग ने भी 4 लोगो को निलंबित कर दिया और एक बूथ पर दोबारा मतदान होगा।दिग्विजय सिंह ने कहा कि बीजेपी और इवीएम पर कभी कोई चर्चा नहीं होगी क्या। इस मसले पर चुनाव आयोग को संज्ञान लेना चाहिए। ऐसा क्यों होता है कि जब भी फायदा पहुंचाने की बात होती है तो भाजपा को ही होता है। भाजपा के कांग्रेस हार रही है दावे पर उन्होंने कहा कि हार-जीत का फैसला 2 मई को होगा।
Tags
BHOPAL
congress
india
Madhya Pradesh
Politics
Shivraj Singh Chouhaan
state news
top
ख़बर हट के
टॉप खबर
प्रादेशिक खबरें