Vikas ki kalam

क्राईसिस मैनेजमेंट समिति द्वारा शासन को भेजा गया लॉक डाउन का प्रस्ताव नए मरीजों की संख्या में कमी न आने पर जल्द लगेगा लॉकडाउन

 क्राईसिस मैनेजमेंट समिति द्वारा शासन को भेजा गया लॉक डाउन का प्रस्ताव
नए मरीजों की संख्या में कमी न आने पर जल्द लगेगा लॉकडाउन



हाशिम खान सिवनी

 कोरोना संक्रमण के बढते मरीजों की संख्या को लेकर शनिवार 3 अप्रैल को आपदा प्रबंधन समिति बैठक का आयोजन कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में किया गया। उक्त बैठक में सांसद डॉ ढालसिंह बिसेन ,विधायक सिवनी श्री दिनेश राय, विधायक केवलारी श्री राकेश पाल, विधायक बरघाट श्री अर्जुन काकोड़िया, भाजपा जिला अध्यक्ष श्री आलोक दुबे, पूर्व विधायक श्री नरेश दिवाकर, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष राजेश त्रिवेदी सहित अन्य जनप्रतिनिधियों, कलेक्टर डॉ राहुल हरिदास फटिंग,अनुविभागीयअधिकारी राजस्व सिवनी श्री अंकुर मेश्राम, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ के सी मेश्राम, सिविल सर्जन डॉ विनोद नावकर सहित अन्य संबंधित अधिकारियों की उपस्थिति रही।


  देश-प्रदेश के साथ ही जिले में बढ़ रहे कोरोना मरीजों की संख्या को देखते हुए आपदा प्रबंधन समिति द्वारा मास्क के उपयोग न करने वाले तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने वाले व्यक्तियों पर सख्त कार्यवाही करने के संबंध में सहमति बनी। ऐसे समस्त व्यवसायिक प्रतिष्ठान जिनमें सोशल डिस्टेंसिंग की व्यवस्था नहीं बनाई गई है उन्हें सील करने तथा मास्क का उपयोग न करने वाले  व्यक्तियों पर चालानी कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं।

 लगातार  बढ़ते कोरोना संक्रमित मरीजो की संख्या के उपरांत भी नागरिकों द्वारा सतर्कता न बरतने को समिति द्वारा संज्ञान लेते हुए 5 दिवस का लॉकडाउन घोषित करने का प्रस्ताव भी शासन को प्रेषित किया जा रहा हैं। अतः समिति द्वारा जिले के आम नागरिकों से अपील की गई है कि कोरोना संक्रमण से स्वयं व अपने परिवार को सुरक्षित रखने के लिए मास्क का अनिवार्यता उपयोग करें, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें तथा शासन द्वारा जारी दिशा निर्देशों का पालन करें। अनावश्यक यात्रा से बचें। संक्रमण प्रभावी क्षेत्र की यात्रा उपरांत आईसोलेशन का पालन करें तथा संक्रमण का कोई भी लक्षण दिखाई देने पर जाँच करवाऐं तथा शीघ्र रोगोपचार करवाएं।

एक टिप्पणी भेजें

If you want to give any suggestion related to this blog, then you must send your suggestion.

और नया पुराने