यहां लॉक डाउन के दिन भी
लगाया गया कोरोना का टीका
*लॉकडाउन में भी लगा कोरोना का टीका 45 वर्ष के आयु के लोगों को*
कोरोना संक्रमण को देखते हुए भले ही प्रदेश में कई जिलों में रविवार के लॉक डाउन लगाने और धारा 144 के तहत कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश तमाम जिला दंडाधिकारी द्वारा दिए गए हो लेकिन इसके साथ साथ कोरोना वैक्सीन को भी सुचारू रूप से क्रियान्वयन करने के लिए प्रयास सतत जारी है यही कारण है कि मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में रविवार लॉकडाउन के दौरान भी कोरोना वैक्सीनेशन जारी रखा गया। जिसके तहत लॉकडाउन के दौरान 45 साल से ऊपर के उम्र दराज लोगों को टीकाकरण करवाने के लिए आने जाने की छूट दी गई है इस विशेष छूट का इस्तेमाल वह वैक्सीनेशन सेंटर तक पहुंचने के लिए कर सकते हैं जिसके लिए उन्हें अपनी आईडी कार्ड या आधार कार्ड चेकिंग के दौरान दिखाने होंगे। उपरोक्त गतिविधियों के लिए बकायदा भोपाल कलेक्टर ने जिले में लगाई गई धारा 144 को संशोधित करते हुए आदेश जारी किए हैं
गौरतलब हो कि भोपाल के जेपी हॉस्पिटल में रविवार लॉकडाउन के दौरान भी कोरोना वैक्सीन लगाई जा रही है।भोपाल के शासकीय जय प्रकाश हॉस्पिटल में कोरोना वैक्सीन लगाने का कार्य प्रारंभ हो गया है आसपास के बहुत सारे लोग कोरोना वैक्सीन लगाने के लिए जेपी हॉस्पिटल पहुंचे जिनसे हमने बात चीत की तो उन्होंने बताया कि कोरोना वैक्सिंन को लेकर उनके मन में कोई भी डर नहीं है। आज राजधानी भोपाल में आम नागरिकों के साथ भोपाल के मीडिया कर्मियों ने भी कोरोना का टीका लगवाया