मरीज के परिजनों ने हंगामा कर लूटा इंजेक्शन
जिला प्रशासन ने कुछ लोगों के खिलाफ नामजद प्रकरण किया पंजीबद्ध
शाजापुर मंगलवार देर रात रेमडीसीविर इंजेक्शन वितरित करने के दौरान जिला चिकित्सालय में मरीज के परिजनों ने हंगामा कर इंजेक्शन लूट लिए थे जिस पर जिला प्रशासन ने कुछ लोगों के खिलाफ नामजद प्रकरण पंजीबद्ध किया है वही जिला कलेक्टर दिनेश जैन ने सिविल सर्जन शुभम गुप्ता सहित कमेटी के सभी डॉक्टर को कारण बताओ नोटिस दिया है व जल्द से जल्द जवाब मांगा है कलेक्टर दिनेश जैन ने बताया कि ऐसी कोई इमरजेंसी नहीं थी की देर रात 12:00 से 1:00 इंजेक्शन बाटे जाएं इंजेक्शन बांटने के लिए कमेटी बनाई गई थी जिसमें पुलिस अधिकारी डॉक्टर की टीम इंजेक्शन वितरित करेगी लेकिन देर रात में सिविल सर्जन की गैरमौजूदगी में इंजेक्शन वितरित हुए हैं और उसमें हंगामे के साथ इंजेक्शन की लूटपाट हुई है जिसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी गई थी जिसपर प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया गया है फिलहाल शाजापुर कोतवाली पुलिस ने पूरे मामले को संज्ञान में लेते हुए एवं पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में प्रकरण पंजीबद्ध कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है वहीं अन्य की तलाश की जा रही है।