निजी अस्पताल के डॉक्टर के साथ हुई पुलिस कर्मी की हाथापाई..
वायरल वीडियो
ग्वालियर मध्य प्रदेश
- हॉस्पिटल स्टाफ और पुलिसकर्मियों में ऑक्सीजन भरवाने को लेकर विवाद,
- निजी अस्पताल के स्टाफ के साथ पुलिस सब इंस्पेक्टर की हाथापाई,
- पिंटो पार्क इंडस्ट्रियल एरिया स्थित ऑक्सीजन प्लांट पर हुआ विवाद,
- CCTV में कैद हुई मारपीट,
- महाराजपुरा थाना में दोनो पक्षों में हुई सुलह,
खबर मध्यप्रदेश के ग्वालियर से है । जहां महाराजपुरा थाने में एक विचित्र घटना सामने आई है। शहर में ऑक्सीजन की किल्लत के चलते आए दिन विवाद की स्थितियां बन रही है। ऐसी ही एक स्थिति में निजी अस्पताल के डॉक्टर के साथ , सब इंस्पेक्टर का चिकित्सकीय सुविधा लेने के नाम पर विवाद हो गया। वहीं इस पूरे विवाद की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। विवाद के दौरान मारपीट बचाव में, डॉक्टर ने दरोगा की वर्दी फाड़ दी। जिसे लेकर अन्य पुलिसकर्मी भी अस्पताल प्रबंधन के ऊपर हावी होने लगे । आपको बता दें कि महामारी अपना विकराल रूप लेती जा रही है। जहां शासन-प्रशासन इस महामारी से बचाव के रास्ते ढूंढ रहा है। वहां इस तरह का वीडियो सामने आना प्रशासन के लिए एक बहुत बड़ी चुनौती है। घटना पिंटो पार्क इंडस्ट्रियल एरिया में घटित हुई है। जहां लगे सीसीटीवी कैमरे में पूरी घटना कैद हो गई।