शिवराज के उपवास का साइड-इफेक्ट
मास्क न पहनने पर पुलिसिया पिटाई
गिड़गिड़ाता रहा बेटा-पीटती रही पुलिस
एक और जहां प्रदेश में फैल रहे कोरोना संक्रमण को लेकर प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान खुद सड़कों पर उतर कर समझाइश दे रहे हैं इतना ही नहीं वह उपवास पर बैठ कर जनता की भलाई के लिए हर सार्थक प्रयास कर रहे हैं वहीं दूसरी ओर शिवराज सरकार की पुलिस का अमन भी चेहरा भी जनता के सामने आ गया जहां मास्क ना पहनने पर एक रिक्शेवाले की बर्बरता से पिटाई कर दी गई इस दौरान उसका 11 वर्षीय बेटा लगातार पुलिस वालों से मिन्नतें करता रहा लेकिन पुलिस वालों के कान में जूं तक नहीं रेंगी। पूरा मामला मध्य प्रदेश के इंदौर जिले से है।
इंदौर | परदेशीपुरा इलाके में मंगलवार को मास्क
न लगाने की बात पर दो पुलिस जवानों ने एक
ऑटो रिक्शा चालक कृष्णकांत को रोका और
कार्रवाई की तो विवाद हो गया। जवानों ने उसे
घेरकर सड़क पर पटका और बेरहमी से पीट
दिया। इस दौरान उसका 11 साल का बेटा
पिता को छोड़ने के लिए गिड़गिड़ाता रहा। फिर
भी दोनों जवान नहीं माने। घटना का वीडियो
वायरल होने के बाद पुलिस अधिकारियों ने दोनों
जवानों को सस्पेंड कर एसपी ऑफिस अटैच कर
दिया है। वहीं, सीएसपी परदेशीपुरा को मामले
की जांच सौंपी है। पुलिस के मुताबिक कृष्णकांत
स्मैक का नशा करता है। उसके खिलाफ अपने
ही परिवार के लोगों पर चाकू से हमला करने के
दो केस हैं। उसे धारा 110 के तहत कार्रवाई कर
छोड़ दिया है। अब बड़ा सवाल यह है कि
क्या मास्क न पहनने पर पीटना सही है?