बिना एटीएम कार्ड के भी
एटीएम से निकाले जा सकते हैं पैसे
जानिए यह खास ट्रिक
भारत में एक ऐसी तकनीक को लाया जा रहा है जिसकी मदद से आप बिना कार्ड इस्तेमाल किए ही ATM से पैसा विड्रो करवा सकते है। दरअसल, NCR कॉर्पोरेशन ने भारत में UPI इनेबल्ड इंटरऑपरेबल कार्डलेस कैश विदड्रॉइंग सिस्टम (ICCW) लॉन्च किया है। NCR कॉर्पोरेशन, नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) और सिटी यूनियन बैंक के साथ साझेदारी में यह सर्विस शुरू की है। सिटी यूनियन बैंक ने कहा कि देशभर में उसके लगभग 1500 ATM पहले से ही इस तकनीक को सपोर्ट कर रहे हैं।
कैसे करे इस तकनीक का इस्तेमाल
सबसे पहले आपको किसी ATM पर जाना होगा जो इस सर्विस को सपोर्ट करता है। इसके बाद ATM मशीन से पैसा निकालने के लिए यूजर को अपने स्मार्टफोन में कोई भी UPI ऐप ओपन करनी होगी। फिर UPI ऐप से मशीन में दिए गए QR कोड को स्कैन करना होगा।
फिर जो अमाउंट आपको निकालना है उसे डालना होगा।
अब आपको यूपीआई ऐप में जाकर ट्रांजेक्शन को ऑथराइज्ड करना होगा।
ट्रांजेक्शन पूरा होने के बाद आप पैसा विड्रो कर पाएंगे।