जानिए क्या हुआ ..??
जब बरातियों को लगानी पड़ी उठ्ठक बैठक
देवास-मध्यप्रदेश
पुलिस ने बाराती से लगवाई उठक बैठक, जब दूल्हे को लॉक डाउन में जाते हुए रोका पुलिस ने तो उसके भाई से लगवाई उठक बैठक, कोरोना का इलाज के हिसाब से गाड़ी में केवल चार लोगों की बैठने की अनुमति थी पर दूल्हे के साथ 4 से अधिक लोग गाड़ी में थे साथ ही वह बिना मास्क के निकल रहे थे पुलिस के चेक पॉइंट से, शादी का सेहरा पहनकर चार पहिया वाहन में दुल्हन लेने जा रहा था दूल्हा, लेकिन कोरोना गाइडलाइन की अवहेलना करने पर पर दूल्हे के भाई से लगवाई उठक बैठक, हालांकि दूल्हे को जाने दिया
जैसा कि अभी शादी ब्याह का माहौल चल रहा है लेकिन कोविड महामारी के चलते सभी जिलों में शादी के व सामाजिक व सांस्कृतिक कार्यक्रमो पर पाबंदी लगाई गई है। लेकिन जिसके बावजूद कई लोग घर से मात्र 20 आए 25 लोगो में शादी के लिए मंजूरी लेकर घर से ही शादियां कर रहे है ऐसे में बंद पड़े जिले में जब दूल्हा अपने भाई व परिवार के साथ चार पहिया वाहन लेकर घूमता पुलिस को दिखाई दिया तो पुलिस ने उन्हें रोका। वैसे तो पुलिस बेफालतू घूमने वाले लोगों पर चालानी कार्यवाही कर ही रही है तो लापरवाही बरतने वालो के साथ सख्त लहजा अपना रही है। ऐसे में जो लोग बेवजह घूमते दिखाई दे रहे हों उन्हें रोककर उनका चालान बनाकर उन्हें अजब गजब रूप से दंडित कर रही है। ऐसा ही वाकया देवास में दूल्हे के साथ घटित हुआ जब दूल्हा दुल्हन को लेने चार पहिया वाहन में अपने परिवार के साथ जा रहा था। पुलिस ने गाड़ी को रोका तो देखा कि पता चला एक व्यक्ति दूल्हे का सेहरा पहनकर उसके भाई व परिवार के साथ जा रहा था। पूछने पर पुलिस ने परमिशन मांगी, साथ ही कोरोना गाइडलाइन के नियमों का पालन नहीं करने पर दूल्हे के भाई को पुलिस ने सयाजी चौराहे पर खड़ा करके उससे उठक बैठक लगवा दी। जो पूरे शहर में चर्चा का विषय रही कि दूल्हे को मिल गया दुल्हन से पहला सेहरा उठाने का मौका