HDFC बैंक में गमन का मामला..
पूछताछ में जुटी पुलिस
जल्द हटेगा पर्दा
नौगांव/छतरपुर
HDFC बैंक नौगांव में 1 करोड़ 11 लाख 50 हजार रुपये का गमन
थाना पुलिस ने देर रात तक 3 लोगों से की पूछताछ
टीआई संजय वेदिया सहित पुलिस टीम ने किया HDFC बैंक का किया मुआयना
भोपाल एवं जबलपुर से HR - CR पहुँचे नौगांव बैंक कार्यवाही जारी
पुलिस द्वारा तत्कालीन ब्रांच मैनेजर गिरीश तिवारी, कैशियर मेघा सिंह एवं सहायक मैनेजर संजीव शर्मा से देर रात तक की पूछताछ
बैंक मैनेजर सौरभ खरे द्वारा की गई थी 1 करोड़ 11 लाख 50 हजार रुपये के गमन की शिकायत
आवेदन पर पुलिस ने अज्ञात पर धारा 420, 406, 409 के तहत किया मामला दर्ज
पुलिस द्वारा बैक के अधिकारियों कर्मचारियों की लैपटॉप एवं मोबाईल फोन की ली जा रही तलाशी जल्द हो सकता है खुलासा जांच में जुटी टीम