MP से CG
न कोई बस आएगी..
न कोई बस जाएगी..
बढ़ते हुए करोना संक्रमण को देखते हुए महाराष्ट्र के बाद अब छत्तीसगढ़ जाने वाली बसों का संचालन भी बंद कर दिया गया है जिससे यात्री परेशान हो रहे हैं... जबलपुर से बड़ी संख्या में छत्तीसगढ़ के लिए बसों का संचालन किया जाता है.. रायपुर, दुर्ग और बिलासपुर जाने वाली बसों की संख्या सबसे ज्यादा है लेकिन अब यह बसें सिर्फ मध्य प्रदेश की सीमा पर जा रही हैं...
लगातार फैल रहे कोरोना वायरस की वजह से राज्य शासन ने यह निर्णय किया है कि मध्य प्रदेश से छत्तीसगढ़ बस नहीं जाएंगी इस वजह से बस ऑपरेटरों ने छत्तीसगढ़ जाने वाली बसों को रोक दिया है...
महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ जाने वाले यात्रियों की संख्या में वैसे भी बहुत कमी आ गई थी और बस ऑपरेटरों का को बसों का संचालन करना बेहद खर्चीला साबित हो रहा था अब राज्य शासन के निर्णय के बाद बस ऑपरेटरों ने छत्तीसगढ़ की ओर जाने वाली बसों का संचालन बंद कर दिया है...
इसके लिए यात्रियों को सूचित भी कर दिया गया है हालांकि ट्रेनों का संचालन होने की वजह से यात्रियों को कुछ राहत जरूर है लेकिन महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है इस वजह से इन दोनों राज्यों में जाने वाले यात्रियों की संख्या में जबरदस्त गिरावट आई है और अब बसों के संचालन पर रोक लगने से यात्रियों की संख्या और भी कम हो गई है.