छपारा समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोविड-19 सेंटर का जायजा लेने पहुंचे विधायक
विधायक निधि से कोविड-19 विभिन्न सुविधाएं कराई गई मुहैया
हासिम खान-छपारा सिवनी
छपारा- कोरोनावायरस की दूसरी लहर ने पूरे सिस्टम को झकझोर कर रख दिया था छोटे अस्पतालों में सुविधाओं का अभाव था। जहां से तुरंत जिला अस्पताल रेफर कर दिया जाता था। बताया जाता है कि केवलारी विधायक राकेश पाल सिंह के द्वारा अपनी विधायक निधि से छपारा समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 20 बेड का कोविड-19 सेंटर बनाया गया है जिसका लगातार केवलारी विधायक राजेश पाल सिंह के द्वारा जायजा लिया जा रहा है। उनके द्वारा शुक्रवार को केवलारी विधानसभा के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा किया जहां उन्होंने उप स्वास्थ्य केंद्र और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में पहुंचकर स्वास्थ्य सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। वहीं छपारा में उन्होंने समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर कोविड सेंटर में जो विधायक निधि से सुविधाएं मुहैया कराई गई हैं उनका जायजा लेते हुए फीता काटा है। विधायक ने जानकारी देते हुए बताया कि स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर छपारा अस्पताल में कोई कमी नहीं रहेगी विधायक राकेश पाल सिंह प्रयासों से बनाए गए कोविड सेंटर में दस बेड तैयार हो चुके हैं जिनमें मरीजों के लिए ऑक्सीजन समेत सभी तरह की सुविधाएं मुहैया है। विधायक निधि से 20 बेड उन बेड़ों में मरीजों के लिए ऑक्सीमीटर 20 बीपी मशीन भाप लेने के लिए मशीन केटली, चार कूलर इत्यादि सामग्री समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मोहिया कराई गई हैं। वही इसके अलावा एक्सरे मशीन को संचालित करने में वोल्टेज की समस्या आ रही है। जिस पर विधायक राकेश पाल सिंह ने विद्युत वितरण कंपनी के अधिकारियों से चर्चा कर ट्रांसफार्मर लगाने के लिए कहा है। विधायक ने कहा कि स्वास्थ्य सुविधाओं में किसी तरह की कोई कमी नहीं आएगी लगातार वह सतत निगरानी कर रहे हैं जैसे-जैसे सामग्री आती जाएंगी वैसे ही सुविधाएं को कोविड कोवेट केयर सेंटर में बढ़ाई जाएंगी। अभी ऑक्सीजन से लेकर प्राथमिक तौर पर कोवेट सेंटर सभी सुविधा मुहैया कराई गई है जिसका लाभ मरीजों को छपारा अस्पताल में मिलेगा । इस अवसर पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के बीएमओ डॉ देवाशीष बनर्जी डॉ तामसिह सिंह इनवाती मंडल अध्यक्ष पंकज जोलदेव ठाकुर नवनीत सिंह, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष जयदीप चौहान, उपाध्यक्ष युवा मोर्चा जिला चक्रेश सिंह ठाकुर जावेद रजा समेत आदि मौजूद रहे।