भाजपा जिला अध्यक्ष आए आगे....
जरूरतमंदों तक पहुंचाई जा रही
2000 राशन किट ..
सुदेश नागवंशी , छिंदवाड़ा
सरकार बीपीएल कार्ड परिवारों को 3 महीने का राशन दे रही हैं तो वही छिंदवाड़ा भाजपा जिला अध्यक्ष के द्वारा बीपीएल परिवारों के अलावा जरूरतमंदों को भी मदद दे रहे है।
छिंदवाड़ा - प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान द्वारा बीपीएल कार्ड धारकों को 3 माह का राशन मुफ्त में देने के बाद अब भाजपा जिलाध्यक्ष विवेक बंटी साहू ने ऐसे परिवार तक जो बीपीएल कार्ड धारक नहीं है और अपना जीवन बसर करने में कठिनाई का सामना कर रहे हैं उनके लिए 2000 राशन किट तैयार करवा कर क्षेत्रीय कार्यकर्ताओं द्वारा वितरित करने का कार्य किया जा रहा है ।
कोरोना के चलते लगातार लॉकडाउन लगा हुआ है जिसके चलते छोटे दुकानदारों का जीवन यापन भी मुश्किल हो रहा है। ऐसे में यह किट उन्हें थोड़ी बहुत राहत देगी छिंदवाड़ा नगरीय क्षेत्र के सभी वार्डों में यह राशन की किट भेजी जा रही है।