कोरोना कर्फ्यू के दौरान स्नूकर खेलते हुए 30 से अधिक नौजवानों को पुलिस ने लिया हिरासत में, होगी कड़ी कार्रवाई..
भोपाल
राजधानी भोपाल के लालघाटी चौराहे पर पुलिस ने स्नूकर खेलने वाले 30 से अधिक लोगों को हिरासत में लिया है और उनके ऊपर लॉक डाउन के उल्लंघन समेत विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है बता दें कि लालघाटी पर पुलिस को सूचना मिली थी जिसके बाद पुलिस ने टीम गठित कर दबिश दी और वहां पर स्नूकर खेल रहे 30 से अधिक लोगों को हिरासत में उन पर धारा188 समेत अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है।
स्नूकर में हजारों रुपए का लगा रहे थे दाव
बता दें कि राजधानी के लालघाटी पर स्नूकर गेम इन दिनों 30 से अधिक लोगों को इकट्ठा होकर खेलना मतलब मौत के गेम के खेलने के बराबर है वही लोग डाउन का उल्लंघन भी हो रहा था परंतु स्नूकर गेम खेलते हुए आरोपियों द्वारा हजारों रुपए का दांव भी लगाया जा रहा था पुलिस ने रंगे हाथ आरोपियों को छूकर खेलते हुए धर दबोचा और सीधे थाने ले आई।
रिहायशी घरों के नौजवान खेल रहे थे स्नूकर
स्नूकर खेलने वाले नौजवान सभी रिहायशी घरों से थे और सभी पार्टी करते हुए स्नूकर पर हजारों रुपए का दांव लगा रहे थे परंतु पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई और पुलिस ने मौत का खेल स्नूकर खेलते हुए 30 से अधिक युवकों को गिरफ्तार कर लिया।