उपज की राशि पर्याप्त मात्रा में नही मिलने पर गुस्साए किसानों ने किया चक्काजाम
गुस्साए किसानों ने जिला सहकारी बैंक के सामने किया चक्काजाम
उपज की राशि पर्याप्त मात्रा में नही मिलने पर गुस्साए किसानों ने किया चक्काजाम
पत्रकारों के पूछने पर जानकारी देने में आनाकानी करते रहे नायब तहसीलदार
कलेक्टर को अवगत कराने के बाद तहसीलदार ने पत्रकारों से की गई बात
देवास / कन्नौद मध्य प्रदेश
मध्यप्रदेश मैं देवास जिले के कन्नौद क्षेत्र में कन्नौद आष्टा मार्ग पर स्थित जिला सहकारी बैंक के सामने गुस्साए किसानों ने चक्काजाम कर दिया। किसानों ने बताया कि हमें हमारी उपज की राशि पर्याप्त मात्रा में नहीं दी जा कर मात्र 10 से ₹15000 ही दिए जा रहे हैं। जिससे हम किसानों को काफी परेशानी हो रही है हमारे परिवार के कई लोग अस्पताल में भर्ती है हमें इलाज के लिए पैसों की आवश्यकता है लेकिन शाखा प्रबंधक है कि हमारी बात को समझने को तैयार नहीं हम सुबह 6:00 बजे से बैंक के सामने धूप में लाइन में खड़े रहते हैं ऊपर से पुलिस वाले हमें वहां से बार-बार भगाने आते हैं। ऐसी स्थिति में हम किसान लोग परेशान हो रहे हैं । जून - जुलाई का महीना आने वाला है हमें आगे की सोयाबीन फसल की तैयारी हेतु सोयाबीन बीज खरीदना है। लेकिन हमारा पैसा बैंक में जमा होने के बावजूद मात्र 10 से ₹15000 ही दिया जा रहा है।
इस बात से नाराज होकर हमें मजबूरी में सड़क पर बैठना पड़ा। जाम की जानकारी मिलने पर तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार और थाना प्रभारी महेंद्र सिंह परमार मौके पर पहुंचे किसानों को समझाइश दी उसके बाद किसानों ने चक्काजाम समाप्त किया।
उधर चक्काजाम का कारण और समस्या के निदान को लेकर पत्रकारों ने पहले तो तहसीलदार फिर नायब तहसीलदार से मामले में जानकारी देने के लिए तीन चार बार कहा लेकिन वे आनाकानी करते रहे। उनके इस रवैया को देखते हुए पत्रकारों ने कलेक्टर को तत्काल अवगत कराया कलेक्टर के कहने के बाद तहसीलदार नागेश्वर प्रसाद पानिका ने पत्रकारों से बात की।