रिटायर्ड एसआई की बेरहमी से हत्या..
हाथ पैर बंधे मिला शव..
रिटायर्ड एसआई की घर में मिली लाश,
रिटायर्ड एसआई की घर में घुस कर दी हत्या,
अज्ञात बदमाशों ने दिया घटना को अंजाम,
पुलिस ने जताई आशंका घर में घुसकर बदमाशों ने लूटपाट कर दी हत्या,
पुलिस मौके पर जांच पड़ताल में जुटी,
श्री विहार कॉलोनी घटना,
बहोड़ापुर थाना क्षेत्र का मामला,
ग्वालियर मध्यप्रदेश
ग्वालियर में एक रिटायर्ड एसआई की उसके ही घर में बड़ी बेहरमी से हत्या कर दी गयी है। मृतक एसआई के हाथ पैर भी बांधे हुए मिले है। घटना शहर बहोड़ापुर थाना क्षेत्र के श्री विहार कॉलोनी की है। जैसे ही इस बात की खबर पुलिस ओर अलाधिकारियों को लगी है... तो वह मौके पर पहुंच गए है। साथ ही जांच पड़ताल में जुट गए है।
एसपी ग्वालियर के मुताबिक मृतक एसआई मेघ सिंह की हत्या सर पर धारदार हथियार के वार से हुई है। साथ ही शुरूआती दौर में मृतक एसआई की हत्या का कारण जमीन संबंधी विवाद माना जा रहा है। हालंकि पुलिस हत्या से जुड़ी हर कड़ी को खंगालने में जुट गयी है। पुलिस को ये भी पता लगा है... मृतक रिटायर्ड एसआई मेघ सिंह कुशवाह, घर में अकेले रहते थे। साथ ही उनकी हत्या करने से हत्यारों ने उनके हाथपैर बांधकर जमकर मारपीट की... ओर फिर सर पर वार करके हत्या कर दी है।
अमित सांघी (एसपी, ग्वालियर)