यहां दिखा..सफेद कौआ..
मोबाइल पर तस्वीर खींचने लगी भीड़
आगर मालवा मध्य प्रदेश
मध्यप्रदेश के आगर-मालवा में दिखाई दिया दुर्लभ "सफेद कौवा", पहली बार कुछ ऐसा देख लोगों ने कैमरे में कैद की तस्वीरें..
आगर-मालवा। आम दिनों में घरों की छत पर कौवे कांव-कांव करते नजर आ ही जाते है लेकिन ये हमेशा काले रंग के होते हैं. अगर हम आपसे पूछे कि क्या आपने कभी सफेद कौवों को देखा है, तो शायद आपके जवाब ना हो. लेकिन हम आपको बताना चाहेंगे किनये बेहद दुर्लभ होते हैं. हाल ही में ये मध्य प्रदेश के आगर-मालवा जिले में देखने को मिले हैं
जिला मुख्यालय पर बड़े तालाब किनारे स्तिथ गणेश मंदिर के पास के पेड़ पर सफेद कौवा नजर आया जिसको वहां मौजूद लोगों ने अपने कैमरे में कैद करने मुनासिफ समझा क्योंकि ये हर कही आसानी से नजर नही आते. और शायद आपने तो पहले देखें भी नही होगे
जानकारों के अनुसार, सफेद कौवा भी दूसरे काले कौवों के जैसा ही सामान्य होता है, लेकिन अनुवांशिक दोष ल्यूसीज्म की वजह से कुछ कौवो का कलर सफेद हो जाता है. दुनिया में कौवो की कई ऐसी प्रजातियां हैं जिनके शरीर पर कहीं ना कहीं सफेद धब्बे पाएं जाते है.