ओपनकास्ट खदान में कोयला चोरों का कब्जा
सुरक्षाकर्मियों पर किया पथराव
सुदेश नागवंशी , छिंदवाड़ा
लॉकडाउन में कोयला चोर बेलगाम,
सुरक्षाकर्मियों पर किया पथराव
ओपनकास्ट खदान में कोयला चोरों का कब्जा
कोयला लूटने उमड़ी भीड़
छिंदवाड़ा - लॉकडाउन के दौरान पूरे जिले में लोग बमुश्किल घर से निकल रहे इधर इकलहरा और अंबाडा के दो सौ से अधिक मजदूर सुबह शाम ओपन कास्ट खदान में कोयला चोरी के लिए निकल रहे वही ओपन कास्ट कोयला खदान में कोयला निकलने से क्षेत्र में खुशी की लहर थी, लेकिन इस कोयले से वेकोलि को लाभ पहुंचने से पहले ही कोयला माफियाओं ने लाभ लेना शुरू कर दिया है। प्रबंधन की लापरवाही से कोयला चोरों ने खदान पर कब्जा कर लिया है। रोजाना लाखों रुपयों का कोयला खदान से चोरी हो रहा है। खदान में कोयले का स्टाक है। इतने स्टाक के बाद भी कोयले की सुरक्षा के लिए सीआरपीएफ को यहां तैनात नहीं किया गया है। जबकि करोड़ों रुपए सीआरपीएफ पर वेकोलि व्यय करती है। कुछ ही सुरक्षाकर्मियों की डियूटी लगाई जाती है जिससे चोरो के हौसले बुलंद है और उनपर पथराव कर उनको चोट पहुचा देते है जिससे आसानी से कोयला चोरी की जा सके । खदान में हालात बहुत बुरे हैं शाम होते ही लगभग सो दो सौ लोगों का गिरोह बिना किसी भय के खदान में प्रवेष करता है। यहां से तीन से चार सौ बोरी कोयला सीधे फेस से उठाकर बोरियों में भरकर इकलहरा की ओर खड़ी छोटा हाथी, और अन्य गाडियों में लोड कर चुराया जाता है। प्रशासन के द्वारा कोयला माफियाओं के विरुद्ध कोई कार्यवाही नही होने के कारण उनके हौसले बुलंद है ।