डेढ़ साल के बच्चे को जबरन पिलाई शराब..
अस्पताल में बच्चे की हालत नाजुक..
भोपाल मध्यप्रदेश
-डेढ़ साल के बच्चे को पिलाई शराब..
- मासूम बच्चे को पिलाई शराब
- बच्चे की हालत नाज़ुक
- पड़ोसी ने की हैवानियत
कोरोना कर्फ़्यू के चलते एक तरफ जहां अपराध के आंकड़ो में गिरावट आई है। वहीं दूसरी तरफ आज भी लोगों के दिमाग मे आपराधिक विचार पल रहे हैं। भोपाल के थाना अशोका गार्डन क्षेत्र में ऐसा ही एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां पड़ोस में रहने वाले एक आरोपी ने डेढ़ साल के मासूम को जबरन शराब पिला दी। जिसके बाद बच्चे की हालत खराब होने पर उसकी मां उसे लेकर थाने पहुंची। जानकारी के अनुसार आरोपी मासूम को खिलाने के बहाने अपने घर ले गया था। वहीं उसने इस घटना को अंजाम दिया। आरोपी को गिरफ्तार कर उसके विषय मे जांच जारी है.....
ASP राजेश सिंह भदौरिया ने बताया कि पड़ोस में रहने वाले छोटू उर्फ लंगड़ा और संदीप भाटिया बच्ची को खिलाने के नाम पर अपने घर ले गए.. इन दोनों ने बच्ची को शराब पिलाई.. जब बच्ची घर पहुंची तो घर जाकर उसे उल्टी हुई.. उसकी माँ को शराब के गंध से संदेह हुआ । माँ ने बच्ची को थाने लाकर दोनों की शिकायत की पुलिस ने मां के बयान के आधार पर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर मामला पंजीकृत कर लिया गया है...
राजेश भदौरिया
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, भोपाल