शिवराज मामा.. हमारी तरफ भी ध्यान दो..
ग्रामीणो कि समस्याओं को लेकर स्थानीय प्रशासन मौन
आखिर किससे लगाए मदद की गुहार
सुदेश नागवंशी , छिंदवाड़ा
आपदा प्रबंधन में प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने आमजनता को पेयजल को लेकर परेशान नही होना चाहिए. अगर किसी प्रकार कि लापरवाही सामने आने पर बरदाश्त नही किए जाने की बात कही गई. किंतु छिंदवाड़ा जिले में इस आदेशों का पलीता लगाते अधिकारी नजर आ रहे है
जी हा लॉकडाउन में बिछुआ प्रशासन देवरी पंचायत़ के सावरी गांव में पेयजल व्यवस्था नही बना पा रहा है।लोग पानी को तरस रहे हैं। शारीरिक दूरी के नियमों को दरकिनार कर प्रतिदिन यहां हैंडपंप पर लोगों की लंबी कतार लगती है। शिकायतें हो चुकी हैं, लेकिन सुनवाई नहीं हुई. गांव में नलजल योजना न होने से एकमात्र हैंडपंप ही ग्रामीणो का सहारा बने थे.अब उन्होने ने भी हवा फेकना शुरू कर दिए.जिससे ग्रामीण जनता में पेयजल को लेकर जमकर कोहराम मचा हुआ है.बता दे ग्रामीणो ने इसकी शिकायत पंचायत़ से लेकर जनपद के आलाधिकारियों तक की गई, किंतु जिम्मेदारो द्वारा अब तक पेयजल समस्या को लेकर किसी प्रकार से कोई ध्यान नही दिया जा रहा है