केंद्र सरकार ने दी मूंग की फसल को समर्थन मूल्य पर खरीदने की मंजूरी
केंद्र सरकार ने मूंग की फसल को समर्थन मूल्य पर खरीदने की दी मंजूरी
कृषि मंत्री कमल पटेल के भागीरथी प्रयासों से हुआ संभव
7196 रुपये प्रति क्वीन्टल दिया समर्थन मूल्य
3500 करोड़ मूल्य की फसल का अनुमान
हरदा होशांगबाद सहित पूरे देश के मूंग उत्पादक किसान होंगे लाभान्वित।
हरदा होशंगबाद के किसानो में जश्न का माहौल।
जो कहा वो कर के दिखाया--कमल पटेल...
23 मई का दिन मूंग की फसल लगाने वाले किसानों के लिए जबदस्त खुशियां लेकर आया है। आज मध्यप्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल ने बताया कि केंद्र सरकार ने मूंग की फसल को समर्थन मूल्य पर खरीदने की मंजूरी दे दी है।
मंत्री पटेल ने बताया कि हमने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से चर्चा कर के मूंग की फसल को समर्थन मूल्य पर खरीदे जाने का प्रस्ताव भेजा था। और केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर से उनकी चर्चा भी हुई थी जिसके बाद आज इस प्रस्ताव को मंजूरी मिल गई है।
आज हरदा होशंगाबाद में 3 33000 हेक्टेयर पर मूंग की फसल किसानो ने लगाई है इसके लिए मैंने तवा डेम से खुद जाकर डेम के गेट खुलवाए थे, और नदी नालों के साथ नहरों से भरपूर पानी किसानों को दिया जिसके परिणाम है कि आज हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के सपने को पूरा करने में सफल हुए है और आज हरदा और होशंगाबाद में 3500 करोड़ रुपये की रिकॉर्ड मूंग उत्पादन होगी और किसानों की आय दोगुना करने का प्रधानमंत्री का सपना पूर्ण होगा। मैं सभी किसान भाइयों को इसके लिये बधाई देता हूँ। सोमवार के बाद जल्दी ही किसानों का पंजीयन प्रारम्भ हो जाएगा।