मानवता हुई शर्मसार ..
इंसान के शव को ले जा रही..
कचरे वाली गाड़ी..
सोनकच्छ/देवास mp
देवास जिले के सोनकच्छ नगर में मानवता को शर्मसार कर देने वाली तस्वीर सामने आई है । ये तस्वीर सोनकच्छ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र की । यहां सफाई कर्मचारी शव को कचरा फेंकने वाली ट्राली में ले जा रहे है । वो भी ऐसे जैसे वो किसी की लाश नही बल्कि कोई कचरा हो ...देखिये एक बार फिर से ...कैसे इस लाश को कचरे की तरह ट्राली में फेंक रहे है ...मानवता को शर्मसार कर देने वाला ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है ...वायरल वीडियो देवास जिले के सोनकच्छ सामुदायिक केंद्र का है ...
बताया जा रहा है अज्ञात शव का पोस्टमार्टम करने के बाद उसे दफनाने के लिए नगर परिषद की कचरा उठाने वाली ट्राली का उपयोग किया गया। गौर करने वाली बात यह थी की नगर परिषद के कर्मचारियों के पास भी सुरक्षा किट नही थी।
क्षेत्र में कोरोना संक्रमण फैला हुआ है उसके बाद भी ऐसी लापरवाही सामने आ रही है ...जब हमने संबंधित अधिकारी से इस संबद्ध में बात की तो सोनकच्छ नगर परिषद के सीएमओ ने इस मामले को संज्ञान में लेते हुए तत्काल कार्यवाही भी शुरू कर दी ...उन्होंने इस अमानवीय कृत्य पर स्वास्थ्य प्रभारी पर कार्यवाही करते हुए ..उसे तत्काल पद हटा दिया गया है ..और साक्ष्य के आधार पर जांच के बाद और भी दोषी कर्मचारियों पर कार्यवाही की बात सीएमओ ने की है ।