कोरोना पीड़ित महिला के शव को अस्पताल ने पहुंचा दिया घर ,अब मृतिका के परिजनों से की एक लाख रुपये की मांग
शिवपुरी मप्र
बीते दिनों 2 मई एक कोरोना पीड़ित नीलू चौहान नामक महिला की मौत के बाद उसके शव को रात 2 बजे उसके घर फेंक कर आने वाले निजी चिकित्सालय ने मानवीयता की हद ही पार कर दी है जहां पहले महिला की मौत के बाद उसके शव को तीन छोटे-छोटे बच्चों के पास उसके घर पर फिकवा दिया गया था उसी निजी चिकित्सालय ने अब मृतिका के परिजनों से इलाज का बकाया एक लाख रुपए मांगा है परिजनों को यह समझ नहीं आ रहा है कि वह इस विपदा की घड़ी में निजी चिकित्सालय की यह मांग कैसे पूरी करें इतना ही नहीं मृतिका के परिजनों का यह भी कहना है कि जब उन्होंने महिला को वहां भर्ती किया था तब उसके पास मोबाइल था लेकिन जब उसके शव को घर के बाहर छुड़वाया गया तब उसका मोबाइल नहीं दिया गया बाद में पूछने पर भी उन्होंने मोबाइल होने की बात से इंकार कर दिया कुल मिलाकर पहले कोरोना पीड़ित महिला के शव को छोटे-छोटे बच्चों के पास आधी रात में छोड़कर अमानवीयता का परिचय दिया और अब इस गरीब परिवार से 1 दिन के इलाज के बदले एक लाख रुपये की मांग कर मानवीयता की हद ही पार कर दी इस मामले पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी का कहना है कि हमने तत्काल ही उक्त निजी चिकित्सालय को कारण बताओ नोटिस दिया था जिसका जवाब तो आ गया है लेकिन अभी उनके द्वारा देखा नहीं गया है जवाब अनुसार उचित कार्रवाई की जाएगी साथ ही उनका यह भी कहना है कि रुपए की मांग संबंधी बात को भी जांच में शामिल किया जाएगा