Vikas ki kalam

दिव्यांग बेसहारा गरीबों के लिए फरिश्तों से कम नहीं ये युवा समाजसेवियों का ग्रुप..

दिव्यांग बेसहारा गरीबों के लिए फरिश्तों से कम नहीं
ये युवा समाजसेवियों का ग्रुप..






युवाओं का ये ग्रुप कर रहा है नेक काम, आंखों से दिव्यांग, बेसहारों के लिए है फरिश्ता साबित हो रहे हैं हसनी हुसैनी सोसाइटी के युवा
बेमौसम की बारिश से विक्षिप्त का रहने का ठिकाना हुआ था बदहाल
युवाओं की मेहनत पर विक्षिप्त को मिला साफ सुथरा रहने का ठिकाना
40 दिन से लगातार विक्षिप्त की सेवा कर रहे युवाओं के जज्बे को सलाम


हाशिम खान-छपारा सिवनी

छपारा - इस भागती दौड़ती जिंदगी के दौर में आज भी ऐसे लोग हैं जो, दूसरो की समस्याओं को अपना समझ कर उनकी सहायता करते हैं। छपारा नगर के हसनी हुसैनी कमेटी के सभी युवा लोगों के लिए एक मिसाल बनकर उभरे हैं। ये युवा कहते हैं कि खाना बांटने पर लोगों के चेहरे पर जो मुस्कान आती है और जो दुआएं इन्हें मिलती हैं, वो ही इन्हें आगे ये काम करने की प्रेरणा देती हैं।

हसनी हुसैनी सोसाइटी के उन युवाओं की सच्ची मानव सेवा को सलाम जो लगातार 40 दिनों से सड़क और आसपास बेसहारा रह रहे विक्षिप्त ओं की मदद कर रहे हैं जिन्हें लगातार भोजन करा रहे हैं इनकी मानवीय संवेदनाओं का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है रोजाना थाने के करीब एक ठेले पर विक्षिप्त अपनी जिंदगी बसर कर रहा जिसकी आंखों में नहीं दिखता है 2 दिन लगातार बेमौसम की बारिश में उसके आशियाने पर पानी पड़ गया और वह भीगे हुए स्थान पर सो रहा था खाना देने पहुंचने वाले अल्ताफ जुनैद शाहरुख अनस फरदीन तोशीन और उनके साथियों ने विक्षिप्त के ठिकाने को दुरुस्त करते हुए 5 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद उसको दुरुस्त किया साफ सुथरी जगह में रह सकता है।

एक टिप्पणी भेजें

If you want to give any suggestion related to this blog, then you must send your suggestion.

और नया पुराने