सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के एचडीओ वार्ड से मरीज लापता
परिजनों के हंगामे के बाद मिला मरीज का शव
ग्वालियर मध्यप्रदेश
29/04/2021 को अस्पताल से स्टाफ ने मरीज को सही बता कर दिया डिस्चार्ज
घर पहुचते ही मरीज के नाक और मुह से निकलने लगा खून अस्पताल में बिना इलाज किये कर दिया डिस्चार्ज
अगले दिन काफी मसक्कत के बाद 30/04/2021 को बेटे नितिन श्रीवास ने पिता को कराया भर्ती
मरीज दिनेश श्रीवास का पता न लगने से बेटे ने लगाए हॉस्पिटल स्टाफ पर आरोप
स्टाफ ने कहा इस नाम का कोई भी मरीज नही अस्पताल में
रात को ही हुई थी मेसेज के द्वारा बात
बाद में बेटे नितिन श्रीवास को जब पिता का कुछ भी पता नहीं लगा तो नितिन ने अस्पताल परिसर में हंगामा करना शुरू कर दिया बाद में नितिन को उसके मृत पिता का शरीर सौंप दिया गया ना
अस्पताल प्रबंधन की गैर जिम्मेदार रवैया को उजागर करने वाली घटना जिससे आमजन का अस्पतालो से विश्वास उठता चला जा रहा है