कोरोना समीक्षा बैठक में जानिए क्या बोले
स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी
भोपाल-मध्यप्रदेश
मुख्यमंत्री के साथ समीक्षा बैठक को लेकर बोले स्वास्थ मंत्री...मुख्यमंत्री के नेतृत्व में कोरोना संकमण को खत्म करने के लिए अप्रेल माह से ही ,प्रयास किये जा रहे है ...
मुख्यमंत्री ने किल कोरोना अभियान चलाया,,प्रदेश में संकमण बढ़ रहा था तब सरकार बेड की व्यवस्था कराई..वही ऑक्सिज बेड की व्यवस्ता बड़ाई गयी..जिसके सूक्त परिणाम आ रहे है...वही स्वास्थ मंत्री ने बताया कि ...मध्यप्रदेश में रिकवरी का रेट बढ़ गया है प्रदेश में रिकवरी 90 प्रतिशत पर पहुंच गए है..कोरोना कील अभियान के तहत
प्रत्येक गांव में घर घर जाकर अभियान चलाया जा रहा है जांच की जा रही है और सही दवाईया बांटी जा रही है...
वहीं स्वास्थ्य मंत्री ने करोना आंकड़ों को लेकर कहा आज प्रदेश में 3844 कोरोना केस आये है वही 9327 कोरोना मरीज़ ठीक होकर घर गए है...मध्यप्रदेश में धीरे धीरे लॉक डाउन खोल दिया जाएगा ।
ब्लैक फंगस पर बोले:-
मध्यप्रदेश में ब्लैक फंगस की स्थिति को लेकर कहा कि..मध्यपदेश में मेडिकल कॉलेजों में हमने ब्लेक फंगस वार्ड बनाये है ..जिले के असपतालो में ब्लैक फंगस बेड की व्यवस्था कि गयीं है
प्रदेश में ब्लैक फंगस में इस्तेमाल होने वाले इंजेक्शन की किल्लत पर कहा कि...उस विषय मे केंद्र सरकार से बात चीत की है ओर ब्लैक फंगस के इंजेक्सन मंगवाए जा रहे है..सरकारी मेडिकल कॉलेज शासकिय असपतालो में ब्लैक फंगस के 516 पेसेंट है..वही स्वास्थ्य मंत्री ने माना कि ब्लैक फंगस के मरीजों के लिए इंजेक्शन की कमी हो रही है..
ब्लैक फंगस के बाद अब वाइट फंगस ने प्रदेश में दस्तक दे दी है जो सरकार के लिए चुनौती बनता जा रहा है ।स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि किसी भी प्रकार का फंगस हो सरकार अपनी तैयारियों में पूरी तरह मुस्तैदी से लगी हुई है।
वेक्सीनेश में हो रही देरी पर कहा कि 45 साल के उम्र के लोगों के लिए पर्याप्त वेक्सीन है 18 साल से ज्यादा उम्र व्यक्ति के लिए वेक्सीन मंगवाई जा रही है ....भारत सरकार से इस विषय में चर्चा की जा रही है
कोरोना की तीसरी लहर की तैयारी को लेकर स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि प्रदेश स्तर पर ऑक्सीजन बेड बढ़ाये जा रहे है ...चाहे व्लाक स्तर हो या जिला स्तर..वहीं प्रदेश में तमाम व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई गयी है...
स्वास्थ्य मंत्री प्रभु राम चौधरी