Vikas ki kalam

कांग्रेस विधायक का शिवराज के नाम पत्र वैक्सीन के अभाव में हुई मौत.. तो आप होंगे...जिम्मेदार...

कांग्रेस विधायक का शिवराज के नाम पत्र
वैक्सीन के अभाव में हुई मौत..
तो आप होंगे...जिम्मेदार...




 आगर मालवा मध्य प्रदेश 


कांग्रेस विधायक ने सीएम शिवराज को लिखा पत्र, कहा- वैक्सीन के अभाव में किसी विधायक की मौत के आप होंगे जिम्मेदार सीएम होंगे.



मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण जिस तरह बढ़ते जा रहा है, उसी तरह प्रदेश में सियासत में भी गरमाते जा रही है. इसी सियासत के बीच एक बार फिर कांग्रेस विधायक ने शिवराज सरकार को आड़े हाथों लिया है. विधायक ने कहा कि यदि किसी विधायक की वैक्सीन के अभाव में मौत हुई तो इसके जिम्मेदार सीएम होंगे.


दरअसल कांग्रेस विधायक ने प्रदेश के विधायकों के वैक्सीनेशन को लेकर सीएम शिवराज सिंह चौहान को पत्र को लिखा है. उन्होंने अपने पत्र में कहा कि सरकार ने अब तक विधायकों को फ्रंटलाइन वर्कर्स नहीं माना है. साथ ही अगर विधायकों की वैक्सीन के अभाव में मौत हुई तो उसके लिए सीएम जिम्मेदार होंगे.




कांग्रेस विधायक विपिन वानखेड़े ने कहा कि आज विधायक खुद वैक्सीन लगवाने के लिए परेशान हो रहे हैं, क्योंकि उन्हें फ्रंटलाइन वर्कर्स का दर्जा प्राप्त नहीं है. जबकि विधायक खुद अपनी जान दांव पर लगाकर जनता की सेवा में लगे हुए हैं, उन्हें फ्रंटलाइन वर्कर का दर्जा न देना दुर्भाग्यपूर्ण है।

एक टिप्पणी भेजें

If you want to give any suggestion related to this blog, then you must send your suggestion.

और नया पुराने