Vikas ki kalam

जानिए क्यों ..?? शहर कांग्रेस अध्यक्ष ने प्रभारी मंत्री उषा ठाकुर को दिया हमारी जीनियस दीदी का नया नाम.....?

 

जानिए क्यों ..??
शहर कांग्रेस अध्यक्ष ने प्रभारी मंत्री उषा ठाकुर को दिया
हमारी जीनियस दीदी का नया नाम.....?




देवास मध्य प्रदेश

देवास शहर कांग्रेस अध्यक्ष मनोज राजानी ने पर्यटन मंत्री उषा ठाकुर को एक नया नाम दिया है साथ ही उनके ज्ञान पर प्रश्न खड़े किए हैं......


कांग्रेस ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मांग की है की आपकी मंत्री उषा ठाकुर की डिग्री सार्वजनिक रूप से लोगों के सामने रखे......


शहर कांग्रेस अध्यक्ष मनोज राजानी ने प्रभारी मंत्री पर किया पलटवार


देवास शहर अध्यक्ष मनोज राजानी ने मध्य प्रदेश सरकार की पर्यटन मंत्री उषा ठाकुर पर चर्चा करते हुए बताया कि वह जितनी जीनियस है हमें नहीं लगता कि शिवराज सिंह सरकार में और कोई होगा। वे आए दिन इस तरह के बयान देती रहती है जिससे ऐसा लगता है कि उनके पास ज्ञान का अपार भंडार है कोरोना संक्रमण के चलते हुए माक्स नहीं पहनती हैं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करती हैं कोरोनावायरस की समाप्ति के लिए यज्ञ हवन करने योगा करने का सुझाव देती है ।।जब से देवास की प्रभारी मंत्री बनी हैं तब से लेकर आज तक उन्होंने एमजी हॉस्पिटल का दौरा नही किया, ना ही डॉक्टरों की कोई बैठक ली। ना ही क्राइसिस कमेटी की बैठक में लॉक डाउन में रियायत देने के संदर्भ में कोई निर्णय लिया जबकि इंदौर भोपाल में किराना और आवश्यक वस्तुओं को लेकर बारी-बारी से खोलने का निर्णय लिया गया है । शहर कांग्रेस अध्यक्ष राजानी ने फिर एक चौंकाने वाला बयान दिया है जिसमें उन्होंने कहा है कि असली रेमडेसीबीर इंजेक्शन से तो नकली रेमडेसीबीर इंजेक्शन अच्छा है जिसने कई लोगों की जान बचा दी है। बड़ी अजीब बात है एक और हजारों कोरोनावायरस संक्रमण से ग्रसित मरीज नकली इंजेक्शन के चलते अपनी जान दे चुके हैं यह हम नहीं कह रहे हैं सारे समाचार पत्र लिख रहे हैं। इतने जवाबदार पद पर रहते हुए प्रदेश की मंत्री इस तरह के बयान दे रही है जो कि बहुत ही गैर जिम्मेदाराना होकर निंदनीय है । कांग्रेस ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मांग की है की आपकी मंत्री उषा ठाकुर जी की डिग्री सार्वजनिक रूप से लोगों के सामने रखे जिससे उनके ज्ञान का स्तर लोगों को पता चल सके कि वह कितनी पढ़ी लिखी और समझदार हैं।


जानिए अपने नए नाम पर क्या बोली प्रभारी मंत्री..




वही मंत्री उषा ठाकुर का कहना है कि विपक्ष का तो काम यही होता है और हम तो हमारी पूरी जिम्मेदारी इमानदारी से पूरी कर रहा है वही रेमदेसीविर इंजेक्शन के कारण लोगों की मौत पर मंत्री उषा ठाकुर ने कहा कि जरूरत से ज्यादा जब कोई हेवी डोज लेता है तो उस को तकलीफ खड़ी होती है। 


एक टिप्पणी भेजें

If you want to give any suggestion related to this blog, then you must send your suggestion.

और नया पुराने