Vikas ki kalam

कमलनाथ के मैहर दौरे पर गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा का बयान..

कमलनाथ के मैहर दौरे पर
गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा का बयान..




भोपाल-मध्यप्रदेश

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के मैहर दौरे पर बोले नरोत्तम मिश्रा..कहा- 

कभी जनता के दर्शन भी कर लेते कमलनाथ जी..

कोरोना आपदा काल में कांग्रेस का एक नेता जनता के बीच नहीं आया..

दिल्ली में राहुल गांधी और प्रदेश में दिग्विजय सिंह ने छोड़ा कमलनाथ का साथ..पॉवर में आते ही कांग्रेस करती है परिवार की सेवा..

पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों पर कमलनाथ के ट्वीट पर बोले गृह मंत्री मिश्रा-

कहा- प्रदेश में डीजल पेट्रोल के दाम कम कर कांग्रेस ने पाई थी सत्ता..

फिर कांग्रेस सरकार ने बढ़ाये दाम ..

पहले आपदा नहीं थी..

आज आपदा का काल.

कांग्रेस सरकार में समस्याएं नहीं थीं..

अब कई समस्याएं सामने..



कोरोना महा मारी को लेकर बोले गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा..

प्रदेश में कोरोना से मिल रही राहत..संक्रमण दर 2.56 पर पहुँची.

प्रदेश में 94.5 हुई रिकवरी रेट..

22 जिले में 10 से कम संक्रमित..

देश में कोरोना संक्रमण को लेकर प्रदेश का 19 वां स्थान..प्रदेश में कोरोना टेस्ट बढ़ाने पर जोर..

72 हजार 210 टेस्ट हुए..

भोपाल, जबलपुर, इंदौर और ग्वालियर में मुस्तैद प्रशासन..

अनलॉक के लिए आए कई सुझाव और प्रस्ताव..मुख्यमंत्री शिवराज लेंगे अंतिम निर्णय..


पुलिस कर्मी पर बढ़ते हमलों पर बोले मिश्रा..कहा- जबलपुर , खड़वा में पीड़ाजनक घटना हुई..सेना की तहत काम कर रही पुलिस..लॉकडाउन में पुलिस के प्रति लोगों की बदली धारणा..पुलिस का सम्मान करें न करें कम से कम हमला न करें...


नरोत्तम मिश्रा गृह एवं जेल मंत्री मध्य प्रदेश

एक टिप्पणी भेजें

If you want to give any suggestion related to this blog, then you must send your suggestion.

और नया पुराने