इस ग्राम पंचायत में बनाया गया ऑक्सीजन बैंक। मरीजों को अब बेहतर स्वास्थ्य के लिए दर-दर भटकना नहीं पड़ेगा
सिवनी की छपारा जनपद पंचायत में जिले का पहला ऑक्सीजन सिलेंडर बैंक स्थापित किया गया है।जिसका शुभारंभ सेवानिवृत्त शिक्षक प्रेम लाल विश्वकर्मा ने किया।
जनपद पंचायत छपारा के अंतर्गत आने आने वाली ग्राम पंचायतों के सचिव और रोजगार सहायकों की सहयोग राशि से यह ऑक्सीजन बैंक प्रारंभ किया गया है 24 घंटे ऑक्सीजन सिलेंडर लोगों के लिए अवेलेबल होंगे इसमें 4 लोगों की एक समिति गठित की गई है। यह ऑक्सीजन बैंक 16 सिलेंडरों से प्रारंभ की गई है आवश्यक व्यक्तियों को प्राप्त करने के लिए मोबाइल नंबर जारी किए गए हैं वह उन नंबरों पर संपर्क कर ऑक्सीजन सिलेंडर इमरजेंसी में ले सकते हैं।
जनपद पंचायत के अधिकारी और कर्मचारियों के द्वारा अपील की गई है इस पर यदि कोई सहयोग करने चाहते हैं तो वह कर सकते हैं तुरंत मदद पहुंचाने के लिए यह पहल जनपद पंचायत कार्यालय के समस्त कर्मचारियों और अधिकारियों के सहयोग राशि से की गई है।