कोरोना से बचने,पी लिया केरोसिन
दोस्त की सलाह..केरोसिन से भागता है कोरोना..
बुखार आया तो डर लगा कि कोरोना होगा, लोगो की सलाह पर पी लिया केरोसीन ..युवक की हुई मौत
आपको को बता दे कि ..भोपाल में एक व्यक्ति की मौत इसलिए हो गई क्योंकि उसने कोरोना वायरस को खत्म करने के उपाय के तौर पर केरोसीन पी लिया. दुर्भाग्य यह कि मौत के बाद हुई जांच में उसे कोविड19 होना नहीं पाया गया।
भोपाल. कोरोना वायरस को लोगों के बीच जागरूकता का आलम यह है कि एक व्यक्ति ने केरोसीन इसलिए पी लिया क्योंकि उसे बताया गया था कि ऐसा करने से कोरोना वायरस शरीर में खत्म हो जाता है. मध्य प्रदेश की राजधानी में एक शख्स को मामूली बुखार आया तो उसे कोरोना संक्रमण होने का शक हुआ. इस बारे में उसने जब दोस्त से बात की तो सलाह मिली कि केरोसीन से वायरस खत्म हो जाता है. यह सलाह उस शख्स के लिए जानलेवा साबित हुई।
यह मामला भोपाल के अशोका गार्डन निवासी महेंद्र नाम के शख्स का बताया गया है.।एडिशनल एसपी राजेश सिंह भदौरिया ने बताया कि... उसे कुछ दिनों से युवक को बुखार था... युवक को डर था कि उसे कोई कोरोना तो नहीं हो गया.. उसने लोगों की सलाह पर केरोसिन पी लिया तकी कोरोना ठीक हो जाएगा...केरोसिन पीने से युवक के पेट में इंफेक्शन हो गया जिससे ज्यादा तबीयत खराब होने से वही अस्पताल ले जाते समय युवक की मृत्यु हो गई ...वही बताय की युवक ने पहले कोरोना टेस्टिंग कराई थी युवक की रिपोर्ट निगेटिव आई हैं...