Vikas ki kalam

शादी समारोह में भीड़ की सूचना पर पहुंची पुलिस टीम पर पथराव अमले ने भागकर बचाई जान

शादी समारोह में भीड़ की सूचना पर पहुंची 
पुलिस टीम पर पथराव 
अमले ने भागकर बचाई जान



सुदेश नागवंशी छिंदवाड़ा

छिंदवाड़ा तामिया की पंचायत साजकुही के ग्राम मरालढाना में बीती रात शादी समारोह में 200 से अधिक लोगों के शामिल होने की सूचना पर पहुंची पुलिस और प्रशासनिक टीम पर पथराव का मामला सामने आया है जिसमें टीआई एएसआई सैनिक और तहसीलदार के ड्राइवर को गंभीर चोटें आई हैं वही तहसीलदार समेत राजस्व अमले ने भागकर जान बचाई पुलिस और राजस्व विभाग शादी में शामिल हुए लोगों को कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने की हिदायत दे रही थी तभी घराती पक्ष के लोग उग्र हो गए और हमला कर दिया बीती रात 8 बजे पुलिस और राजस्व विभाग की टीम मौके पर पहुंची और उनको समझा दे रही थी उसी दौरान पथराव शुरू कर दिया गया अचानक हुए हमले में टीम को संभालने का मौका नहीं मिला और तामिया टीआई प्रीति मिश्रा एएसआई राजेन्द्र नागवंशी सैनिक सुनील नयाब तहसीलदार का ड्राइवर राकेश समेत पांच लोगों को गंभीर चोटें आई तामिया स्वस्थ केंद्र में प्राथमिक इलाज के बाद घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया और रात 10 बजे भारी संख्या में पुलिस बल छिंदवाड़ा से साजकुही के मरालढाना के लिए रवाना हुए पुलिस अधीक्षक विवेक अग्रवाल एएसपी संजीव उईके और जिले के आस पास के थाने परासिया तामिया महुलझिर चांदामेटा के थानों बल के अलावा जिला मुख्यालय की टीम मौके पर पहुंची और कुछ उपद्रवियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच में लिया है




एक टिप्पणी भेजें

If you want to give any suggestion related to this blog, then you must send your suggestion.

और नया पुराने