ग्राहक बनकर गई पुलिस
नकली बीड़ी बनाने वाले के
घर पर मारा छापा..
देवास MP
ग्राहक बनकर गई पुलिस नकली बीड़ी बनाने वाले घर पर मारा छापा....
देवास के कर्मचारी कॉलोनी में पुलिस ने पकड़ा नकली बीड़ी का बढ़ा जखीरा..
देवास कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत कर्मचारी कॉलोनी स्थित एक मकान पर छापा मारकर बड़ी मात्रा में नकली बीड़ी जब्त की गई। पुलिस ने बताया की आरोपी घर में आजाद बीड़ी व मेंगलूर बीड़ी के नाम से नकली बीड़ी बना कर बेचने का काम करवा रहा था। कोतवाली थाना प्रभारी उमराव सिंह ने बताया कि इन आरोपियों के पास ना तो इसका कोई लाइसेंस था, वही मकान मालिक ने बगैर अनुबंध के मकान किराये से दिया था। पुलिस ने यहां से तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है। इसके अलावा ट्रेडमार्क कॉपीराइट का भी प्रकरण दर्ज किया जाएगा वही इन आरोपियों के पास से बीड़ी जब्त की गई है। यहां कैसे बीड़ी बनाकर बाजार में बेचने का काम करता है इसकी जांच पुलिस द्वारा पूछताछ की जा रही है।