महिला कांग्रेस करने वाली थी CM हाउस पर धरना
आंदोलन के पहले ही जिलाध्यक्ष गिरफ्तार
विदिशा मध्य प्रदेश
- महिला कांग्रेस ने कोविड-19 की मौतों में हेराफेरी और किसानों को हो रही परेशानी को लेकर सीएम हाउस में धरने का किया था आह्वान
- आंदोलन के पहले ही पुलिस प्रशासन ने घर के नजदीक से कांग्रेस जिला अध्यक्ष को किया गिरफ्तार पुलिस लाइन में किया नजरबंद
- पुलिस की इस कार्रवाई के विरोध में विधायक और जिला अध्यक्ष ने किया प्रदर्शन सौंपा ज्ञापन
जिले में कोरोना के कारण हुई मौतों में आंकड़ों में हेरफेर करने पीड़ित परिवारों को शासन की योजना का लाभ दिलाने और किसानों को अपनी ही बेची गई फसल की राशि समय पर दिलाने की मांग को लेकर और अन्य व्यवस्थाओं को सुधारने के उद्देश्य से महिला जिला कांग्रेस ने आज शेरपुरा स्थित सीएम हाउस के सामने धरना प्रदर्शन का आह्वान किया था....
लेकिन इससे पहले कि महिला कांग्रेसियों के मंसूबे पूरे हो पाते इस प्रदर्शन के पहले ही पुलिस और प्रशासन ने जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष प्रियंका किरार को उनके निवास से गिरफ्तार करने का प्रयास किया बाद में उन्हें गिरफ्तार कर पुलिस लाइन में नजर नजर बंद कर दिया...
गिरफ्तारी की भनक लगते ही कांग्रेसी नेता पहुंचे पुलिस लाइन
इस बात की जानकारी लगने के बाद जिला कांग्रेस अध्यक्ष कमल सिलाकारी, विधायक शशांक भार्गव और अन्य कांग्रेसी पुलिस लाइन पहुंचे बाद में प्रशासन को अपनी मांगों के संबंध में ज्ञापन सौंपा... कांग्रेस नेताओं का कहना है कि सरकार हर मौके पर विफल हो रही है... किसान अपनी आगामी फसल के लिए खाद बीज लेने की जुगत कर रहा है और बैंक उन्हें उनकी ही फसल के पैसे देने में कई कई दिन लगा रहा है...
साथ ही कोरोना के कारण मौतों का जो आंकड़ा शासन प्रशासन दे रहा है... उसे कई लोगों को और परिवारों को परेशानी होगी... कांग्रेस महिला जिला अध्यक्ष प्रियंका किरार ने प्रत्येक मृतक के परिवार को ₹500000 की राशि दिलाए जाने की मांग की है।वहीं बैंकों के माध्यम से जल्द किसानों को उनकी फसल की राशि दिलाने की मांग की..