एक मजदूर पर ... ऐसिड से हमला
रात के अँधेरे मे NH 547 हाइवे पर
गरीब मजदूर के शरीर पर फेका ऐसिड.....
छिंदवाड़ा सुदेश नागवंशी
खबर सौसर क्षेत्र की है जहा नागपुर छिंदवाड़ा NH 547 हाइवे पर भंसाली कम्पनी मे ठेकेदारी मे कार्यरत प्रमोद सरेयाम नामक मजदूर पर ऐसिड से रात के अँधेरे मे हमला बोला गया l
प्रमोद जब काम से वापस घर जा रहा था , तब कम्पनी से कुछ दुरी पर ही पारडसिंगा के पास साईं रेस्टोरेंट के पास हाइवे पर साईकिल पर सवार प्रमोद पर मोटरसाइक पर सवार दो व्यक्ति द्वारा ऐसिड फेका गया l
प्रमोद ऐसिड से पूरी तरह घायल हुवा चिल्लाने लगा तभी ड्यूटी जा रहे BIS के गार्ड द्वारा उसे पहचान कर अपनी गाड़ी पर बिठा कर भंसाली कम्पनी के ही दवाखाने मे पहोचाया गया l प्राथमिक उपचार के बाद उसे आगे इलाज के लिये सिविल अस्पताल सौसर रेफर किया गया l
मोके पर लोधीखेडा थाना प्रभारी भूपेंद्र गुलबाके जी अपनी टीम के साथ जानकारिया लेकर आगे की कारवाही के तहत प्रमोद द्वारा बातये गये शक के आधार पर सातनूर ग्राम शक के तहत थाना प्रभारी गुलबाके द्वारा उसके घर पर तुरंत ही दबिश दी l
अब आगे देखना है की पोलिस आरोपियों को कबतक सलाखोंके अंदर डालती है l
ऐसी दिल दहलाने वाली घटना होने के पीछे किसका हाथ है l और ये घटना होने का क्या कारण है l क्या किसी की आपसी रंजिस के चलते ये घटना को अंजाम दिया या फिर ओर ही कोई कारण....