स्टॉक मार्केट के नाम पर 2 करोड़ की ठगी..
अंतरराज्यीय ठग गिरोह की महिला मास्टर माइंड गिरफ्तार
होशंगाबाद मध्यप्रदेश
स्टॉक मार्केट में इंवेस्ट करने के नाम पर कॉल सेंटर चलाने वाले अंतरराज्यीय गिरोह को साइबरक्राइम भोपाल में जिला होशंगाबाद से महिला सहित दो लोगो गिरफ्तार किया है वही अभी तक लगभग 60 लोगों को अपना शिकार बना चुके हैं वहीं लगभग ₹30 लाख की धोखाधड़ी कर चुके है वही तीन ठगों को भोपाल बागसेवनिया से गिरफ्तार किया..जिन्होंने 2 करोड़ रुपये की ठगी को अंजाम दे चुके है 130 लोगो को ठगी कर चुके है दोनों ही बारदात में आरोपियों ने देश के विभिन्न राज्य में ठगी की वारदातों को अंजाम दिया है...
आप को बता दे कि होशंगाबाद से गिरफ्तार महिला आरोपी ममता को गिरफ्तार किया गया है जो फरियादी से संपर्क कर उन्हें स्टॉक मार्केट में पैसे लगाने की जानकारी देती और ज्यादा से ज्यादा प्रॉफिट देने का प्रलोभन देकर लोगों की अपनी कंपनी के बैंक खाते में पैसा जमा करा लेते है और लोगों का लिया हुआ पैसा स्टॉक मार्केट पैसा नहीं लगाते थे... ग्राहकों द्वारा जब अपना पैसा वापस मांगा जाता है तो उन्हें नुकसान होना बताकर पैसे अपने पास रख लेते थे ...आरोपी ममता मेहरा मैं स्वास्तिक एएमसी नामक कॉल सेंटर संचालित किया था जिसमें मुख्य आरोपी ममता और उसका साथी सलमान मंसूरी कंपनी का संचालन करते थे,, दोनों आरोपी मिलकर कार्य को अंजाम देते थे और प्राथमिक को आपस में बराबर बांट लिया जाता था जिन्होंने 60 लोगो के साथ ठगी कर 30 लाख रुपये की ठगी की है वही तीन आरोपी को भोपाल बागसेवनिया से गिरफ्तार किया है जो इसी तरह शेयर मार्केट में ज्यादा से ज्यादा प्रॉफिट का प्रलोभन देकर ग्राहकों से 2 करोड़ की ठगी को अंजाम दिया.. अलग अलग राज्य में लगभग 130 लोगो को ठगी का शिकार बनाया है...
वही पुलिस ने आरोपियों के पास से एक लैपटॉप 10 मोबाइल फोन 3 एटीएम कार्ड ,20 सिमऔर अन्य दस्तावेज वहीं घटना में उपयुक्त खाते को फ्रिज कराया गया है जिसमें ₹4 लाख फ्रिज है..
वही भोपाल बागसेवनिया में पकड़े गए तीन आरोपी से पुलिस ने 3 लेपटॉप 19 मोबाइल,35 सिम,2 एटीएम कार्ड अन्य दस्तावेज जप्त किये है..3 लाख 15 हज़ार रुपये बैंक से फ्रिज किए गए है...
SP साई कृष्णा थोटा