ये है..अबतक की सबसे जघन्य हत्या की वारदात..
नेमावर कांड में मुख्य आरोपी सहित 6 अन्य गिरफ्तार
देवास नेमावर MP
नेमावर में हुए जघन्य हत्याकांड में अब तक मुख्य आरोपी सुरेन्द्र सहित 6 आरोपी गिरफ्तार...
देवास जिले के नेमावर में गुमशुदा 05 लोगों की लाशें एक खेत से गहरा गड्ढा खोदकर बरामद की गई...
01 महिला, 03 युवती एवं 01 युवक का शव 47 दिनों बाद हुआ बरामद। इलाके में फैली सनसनी। खेत में JCB से करीब 10 फिट गहरी खुदाई कर निकाले गए सभी शव।
हत्या कर सभी को गड्ढा खोदकर गाड़ा गया था। नेमावर पुलिस मामले की जांच में जुटी है... दलित परिवार के यह सभी 5 लोग पिछले माह 13 मई से थे लापता।
पुलिस ने हत्याकांड से जुड़े 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर जांच पड़ताल शुरू की...
मप्र के देवास जिले में 05 लोगों की हत्या कर उन्हें गहरी खुदाई कर गाड़ने के जघन्य हत्याकांड का मामला सामने आया है। जी हाँ, देवास जिले के अंतिम छोर पर स्थित नेमावर में एक खेत से पुलिस ने मंगलवार शाम खुदाई कर पांच लाशें बरामद की है। यह सभी लोग पिछले माह 13 मई से लापता थे। बताया जा रहा है कि पुलिस लगातार गुमशुदा सभी पांच लोग जिसमें 01 महिला, 03 युवती और 01 युवक को लगातार तलाश कर रही थी। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने बारीकी से जांच पड़ताल की। पुलिस ने एक के बाद एक कर हत्याकांड से जुड़े पांच आरोपियों को अपनी हिरासत में लेकर मंगलवार उनकी निशानदेही पर मेला रोड़ पर सुरेन्द्र चौहान नामक व्यक्ति के खेत से गड्ढा खोदकर सभी 05 लाशें बरामद की। पुलिस ने jcb की मदद से करीब 10 फिट गहरी खुदाई कर यह शव बरामद किए हैं जिसके लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी।
पुलिस इस जघन्य हत्याकांड को सुरेन्द्र से जोड़कर देख रही है। सुरेन्द्र का रुपाली से प्रेम प्रसंग था। सुरेन्द्र की कहीं ओर शादी तय हो गई थी। प्रेमिका सुरेन्द्र को तंग करने लगी। और इसी के चलते सुरेन्द्र ने उसे रास्ते से हटाने के लिए इस जघन्य हत्याकांड को अपने साथियों के साथ मिलकर अंजाम। देर शाम तक पुलिस ने एक के बाद एक कर सभी 05 शव- 01 ममता पति मोहनलाल कास्ते उम्र 45 वर्ष,02 रुपाली पिता मोहनलाल उम्र 21 वर्ष,03 दिव्या पिता मोहनलाल उम्र 14 वर्ष,04 पूजा पिता रवि ओसवाल उम्र 15 वर्ष, पवन पिता रवि ओसवाल उम्र 14 वर्ष की लाशें खुदाई कर बरामद कर ली है। यह सभी दलित समाज से ताल्लुक़ रखते है। पुलिस फिलहाल मामले में जांच का हवाला देकर ज्यादा कुछ भी कहने से बच रही है। बताया जा रहा है कि आरोपियों ने लाशें जल्दी गल जाए इसके लिए गड्ढे में खाद और नमक भी डाला था।
नेमावर पुलिस ने हत्याकांड से जुड़े मुख्य आरोपी सुरेन्द, उसके भाई सहित 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे सख्ती से पूछताछ शुरू कर दी है।