Vikas ki kalam

क्या..आपने खाई..माँ की रसोई की रोटी पनाह फाउंडेशन की पहल की शहर भर में चर्चा..

क्या..आपने खाई..माँ की रसोई की रोटी
पनाह फाउंडेशन की पहल की शहर भर में चर्चा..



जबलपुर में पनाह फाउंडेशन  के द्वारा माँ की रसोई का शुभारम्भ किया गया जिसमे हर एक व्यक्ति के लिए केवल पाच रूपये में भोजन उपलब्ध करवाने की व्यवस्था की गई है जिससे लोगो में काफी हर्ष देखा गया दरसल फाउन्डेश का उदेश्य यह है की कोई भी व्यक्ति भूखा न रहे तो वही केवल पांच रूपये में भोजन उपलब्ध होने से गरीब मजदुर व जरूरतमंद लोगो को काफी राहत मिली है तो वही पोष्टिक खाना होने से लोगो का स्वस्थ भी सुरक्षित रहेगा फाउन्डेश की ओर से माँ की रसोई की सुरुवात दीनदयाल चोक के पास से शुरू की गई है संस्था के अध्यक्ष अंकित श्रीवास्तव का कहना है की यह एक हमारे द्वरा किया गया एक छोटा सा प्रयास है तो वही हमारा उदेश केवल एक ही है की कोई भी व्यक्ति भूखा न सोये और न ही भूखा रहे

एक टिप्पणी भेजें

If you want to give any suggestion related to this blog, then you must send your suggestion.

और नया पुराने