राजधानी में हादसा..
कार की टक्कर से सब इंस्पेक्टर की मौत..
भोपाल-मध्यप्रदेश
भोपाल के हनुमानगंज थाना में पदस्थ सब इंस्पेक्टर को हबीबगंज इलाके में SUV ने पीछे से टक्कर मार दी जहां एसआई को मौके पर ही मौत हो गई..एसआई सुधीर मांझी बाइक पर अपने घर जा रहे थे। पीछे से suv ने टक्कर मारी तो वह घसीटते चले गए। कार की स्पीड तेज होने की वजह से 200 मीटर दूर जाकर SI उछल कर सड़क की दूसरी तरफ जा गिरे। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने उनको तुरंत नजदीकी के अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उनको मृत घोषित कर दिया। हादसे के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया था लेकिन अब पुलिस ने कार चालक को गिरफ्तार कर लिया है।
चालक बिल्डर्स का बेटा है सूत्रों से बताया जा रहा है कि पुलिस महकमे के आला अधिकारी मामलों दवाने की कोशिश में जूट हुए है...
ASP अंकित जायसवाल