अनाथ बच्चों का पुनर्वास करेगी मध्य-प्रदेश सरकार
भोपाल मध्यप्रदेश
मध्यप्रदेश सरकार और बाल सरक्षण आयोग ने अनाथ बच्चों के पुनर्वास भरण पोषण ठीक तरह से करने के लिए सरकार द्वारा बनाई कोविड बाल सरक्षण योजना जोड़ा जाएगा। मध्यप्रदेश बाल आयोग के सदस्य ब्रजेश चौहान ने बताया कि आयोग ने प्रदेश के सभी कलेक्टर को पत्र लिख कर ऐसे बच्चों की जानकारी मांगी है जिनके माता पिता का निधन कोरोना काल में हो गया है। आयोग के सदस्य ने कहा कि प्रदेश में लगभग 2500 बच्चें सिंगल पेरेंट्स की देखरेख में है और 450 बच्चें अनाथ हो चुके है। उन्होंने कहा कि सरकार की बाल सरक्षण योजना से इसे जोड़ कर बच्चों का बेहतर भरण पोषण किया जाएगा।
ब्रजेश चौहान, सदस्य, राज्य बाल सरक्षण आयोग, मध्यप्रदेश
Tags
BHOPAL
bjp
informetion
Madhya Pradesh
modi
Shivraj Singh Chouhaan
state news
top
Video
ख़बर हट के
टॉप खबर
प्रादेशिक खबरें