सागौन की सिल्लयो से भरी
बोलेरो पिकअप जप्त
सीहोर- नसरुल्लागंज
नसरुल्लागंज क्षेत्र के ग्राम लाड़कुई वन विकास निगम और वन सामान्य की संयुक्त कार्रवाई में 22 नग सागौन की सिल्लियो से भरा पिकअप वाहन जप्त किया।
बोलोरो में सागौन की सिल्लियो के ऊपर भूसे से भरी बोरिया रखी गई थी जिससे देखने पर लग रहा था वाहन में भूसा भरा हुआ है और गाड़ी को दिनदहाड़े निकालने की फिराक में थे लकड़ी चोर, लेकिन वन विभाग की मुस्तैदी ओर मुखबिर की सूचना पर उक्त वाहन को पकड़ने मे कामयाबी हासिल की
जानकारी के अनुसार नसरुल्लागंज क्षेत्र के ग्राम भिलाई मैं मुखबिर की सूचना पर वन विकास निगम और वन सामान्य की संयुक्त कार्रवाई करते हुए, भिलाई निवासी महिला सफीका खान के घर के आंगन में खड़ी बोलेरो पिकअप क्रमांक MP37 GA 0812 सहित 22 नग सागौन की सिल्लिया जप्त की गई, जो लगभग 1.048 घनमीटर है जिसकी अनुमानित कीमत 30 हजार के करीब है, पकड़ी गई पिकअप बोलेरो वाहन की कीमत का मूल्यांकन किया जाएगा
वही वन विकास निगम द्वारा उक्त वन उपज के साथ बोलेरो पिकअप जप्तकर, काष्ठा गार लाडकुई कोसमी में खड़ी कर , वन अधिनियम के तहत कार्यवाही कर वाहन को राजसात की कार्रवाई की जा रही है
कोमल नामदेव, डिप्टी रेंजर वन विकास निगम लाडकुई