विंध्यांचल विकास आंदोलन को लेकर फिर सुर्खियों में आए नारायण त्रिपाठी..
विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने लगाई फटकार
भाजपा विधायक नारायण त्रिपाठी को गिरीश गौतम का करारा जवाब..
विंध्य प्रदेश आंदोलनों को लेकर फिर सुर्खियों में आए नारायण त्रिपाठी...
विंध्य के नाम से लोग अपनी राजनीति चमका रहे:- गिरीश गौतम..
कुछ लोग हीरो बनने का प्रयास कर रहे हैं:- गिरीश गौतम
अपनी ही पार्टी में बयानबाजी से हमेशा सुर्खियों में रहे विंध्य क्षेत्र के BJP विधायक नारायण त्रिपाठी विंध्यांचल विकास आंदोलन को लेकर एक बार फिर सुर्खियों में आ गए हैं..
वही विंध्य क्षेत्र से बीजेपी नेता वर्तमान विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने विंध्यांचल विकास की अटकलों को लेकर कहा कि...जो आंदोलन हो रहे हैं ..विंध्य प्रदेश को लेकर वह सही दिशा में नहीं है.. कई बार मुझे ऐसा लगता है व्यक्ति अपनी संतुष्टि के लिए अपने सम्मान के लिए अपना राजनीतिक ओधा बढ़ाने के प्रयास मैं यह कर रहे हैं.. अगर विन्ध प्रदेश के लिए कोई आंदोलन चलाना चाहिए तो जो प्रदेश का एरिया तय हैं ..उसके सारे नेता और सारे लोगों को एक साथ होना चाहिए.. महाकौशल वाले कहते हैं हमें महाकोशल चाहिए बुंदेलखंड वाले कहते हैं बुंदेलखंड चाहिए.. रीवा वाले कहते हैं हमें विंध्य प्रदेश चाहिए ..फिर अगर कोई नेता खड़े होते हैं और यह कहते हैं कि हम इसी के लंबरदार हैं तो यह आंदोलन 1956 से चल रहा है जो लोग हीरो बनने का प्रयास कर रहे है..वह 1956 में आंदोलन को मानने को तैयार नहीं है.. 1956 में विंध्य प्रदेश का मर्जर हो रहा था विंध्या प्रदेश का मर्जर ना हो उसके लिए तमाम आंदोलन हुए..
गिरीश गौतम विधानसभा अध्यक्ष