जबलपुर में चल रहा था
नकली नोट बनाने का कारोबार
जबलपुर में पुलिस ने नकली नोट बनाकर मार्केट में चलाने वाले एक गिरोह को पकड़ा है। पुलिस को इस गिरोह के पास से बड़ी संख्या में नकली नोट और उसको बनाने वाले उपकरणों को बरामद किया है... बताया जाता है कि गोहलपुर सीएसपी अखिलेश गौर और हनुमान ताल थाना उमेश गुलानी को लगातार सूचना मिल रही थी कि नरेश आसवानी नाम का एक व्यक्ति नकली नोट बाजार में चलाने का प्रयास कर रहा है... इस आधार पर पुलिस ने उसकी निगरानी शुरू की और जल्दी ही इस बात का खुलासा हो गया कि नरेश आसवानी न केवल नकली नोट तैयार कर रहा है बल्कि उसे बड़ी तादाद में आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में खपा रहा है... इस पर हनुमान ताल सीएसपी अखिलेश गौर और उनकी टीम ने नरेश आसवानी के समता कॉलोनी स्थित मकान और उसकी दुकान पर छापा मारा और वहां पर नकली नोट तैयार करने वाले प्रिंटर, कंप्यूटर और अन्य उपकरणों को बरामद किया है... इस दौरान बड़ी तादाद में नकली नोट भी बरामद किए गए हैं... पुलिस ने नरेश आसवानी को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ शुरू कर दी है.. माना जा रहा है कि उससे बड़े खुलासे होंगे. एडिशनल एसपी सिटी रोहित काशवानी ने बताया कि ₹25150 के नकली नोट बरामद हुए आगे भी इसमें बड़ा खुलासा हो सकता है
रोहित कासवानी ASP जबलपुर