कोरोना काल मे शिवराज सरकार पूरी तरह नाकाम-
आरिफ मसूद..
भोपाल-मध्यप्रदेश
कांग्रेस प्रदेश कार्यालय भोपाल में प्रेस वार्ता के दौरान मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार पर कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद में निशाना साधते हुए कहा कि...कोरोना काल मे सरकार पूरी तरह नाकाम हुई है..कोरोना के समय लोग पलंग के लिये तरस रहे थे..
ऐसी परिस्थिति में सरकार अपना दायित्व पूरा करना चाहिए था ..श्मशान में लोगो को लाशें जलाने के लिए लकड़ियां नही मिला रही..
जिस समाजिक कार्यकर्ताओ ने सरकार की कमियों को दिखाया ..
उन्हें सरकार ने दबाने की कोशिश की है...वही हड़ताल पर बैठी नर्सो के पक्ष में विधायक मसूद ने कहा कि.. जिन्हें सरकार ने कोरोनावायरस का खिताब दिया था...आज वह नर्स 12 सूत्र मांगो को लेकर सड़को पर है..सरकार उनकी मांगों को नही सुन रही है...
सरकार से मांग करते है नर्सो की मांगों पर विचार करें ..उन्हें पूरा करे
यह वह नर्से है जब घर के लोग पानी नही पिला रहे थे कोरोना के मरीज़ो को उस समय नर्स मारिजों के पास जा कर इंजेक्शन लग रही थी...
आरिफ मसूद कांग्रेस विधायक