PSM प्राचार्य के खिलाफ..अजास्क का हल्लाबोल..
अजाक्स ने की कुलपति सहित आयुक्त से कार्यवाही की मांग
जबलपुर- म. प्र.
अजाक्स जबलपुर के जिला अध्यक्ष योगेश चौधरी ने विज्ञप्ति जारी कर बताया है कि PSM जबलपुर के प्राचार्य द्बारा बी.एड. तृतीय सैम के परीक्षा परिणाम मे अंक देने मे किए गए भेदभाव तथा रादुविवि के कुलसचिव को बदनाम करते हुए योग्य छात्रों को 50 से 55% अंक देने हेतु कालेज के आचार्यों पर अनावश्यक दबाब बनाकर अजीबो-गरीब आदेश प्रसारित करने तथा मनमानी फीस बिना किसी आदेश के हवाला देकर वसूलने वाले प्राचार्य व सहयोगी आचार्य पर कड़ी कार्यवाही किए सम्बन्धी शिकायत कुलपति रादुविवि संभाग आयुक्त सहित अयुक्त राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल से की गई है*
उपरोक्त जानकारी के सम्बन्ध मे संघ ने ज्ञापन सौपते हुए बताया है कि प्रगत शैक्षिक अध्ययन-संस्थान PSM जबलपुर के प्राचार्य आर. के. स्वर्णकार द्बारा बी.एड. तृतीय सेमेस्टर की जनरल प्रमोशन की परीक्षा मे योग्य, होनहार व ईमानदार छात्र अध्यापकों को निर्दिष्ट कार्य पूरा करने के बाद भी कम अंक और अपने चहेतों को जिन्होंने अधूरे निर्दिष्ट कार्य जमा किये उसे अधिक अंक देकर एवं जातिगत रुप से भेदभाव करते हुए सवर्णों को अधिक अंक देकर उपकृत किया गया है और प्राचार्य के साथ कालेज की आचार्य सुनीता जैन भी इस कार्य मे प्राचार्य के साथ मिलकर छात्रों से देख लेने की धमकी तथा अपमानित भाषा का प्रयोग करके छात्राध्यापकों को मानसिक रुप से प्रताड़ित कर रही हैं, साथ ही प्राचार्य द्वारा रादुविवि के कुलसचिव के द्बारा परीक्षा की मीटिंग का हवाला देकर योग्य व होनहार छात्राध्यापकों की योग्यता एवं यूनिवर्सिटी की गाईड-लाईन को दरकिनार करते हुए बी.एड. चतुर्थ सैम में छात्रों को CCE आंतरिक निर्दिष्ट कार्य में 50 से 55% अंक प्रदान करने अजीबो-गरीब आदेश जारी करके तथा यूनिवर्सिटी के नाम से 2140₹ फीस वसूलने का मनमाना आदेश बिना किसी शासकीय आदेश का हवाला देकर कुलसचिव महोदय को बदनाम कर यूनिवर्सिटी की छवि को धूमिल करने कुत्सित प्रयास किया गया है और इस आदेश द्बारा कालेज के आचार्यों पर योग्य छात्रों को उनकी योग्यता को दरकिनार करके कम अंक देने दबाव दिया जा रहा है, इसकी शिकायत अजाक्स संघ द्बारा कुलपति /कुलसचिव रादुविवि जबलपुर सहित संभाग आयुक्त जबलपुर एवं आयुक्त राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल से करते हुए माँग की गई है कि 5 दिवस के अंदर बी.एड.तृतीय सेमेस्टर के परीक्षा परिणाम मे दिए अंक सहित प्रोजेक्ट कार्यों एवं चतुर्थ सेमेस्टर में दिए जा रहे CCE आंतरिक अंकों की निष्पक्ष व सूक्ष्मता से जाँच यूनिवर्सिटी के आधिकारिक प्रतिनिधि मंडल द्बारा करवाते हुए बी. एड. तृतीय सेमेस्टर का संशोधित परीक्षा परिणाम जारी किया जाए साथ ही रादुविवि तथा कुलसचिव महोदय को झूठा बदनाम कर यूनिवर्सिटी की छवि को धूमिल करने वाले प्राचार्य एवं छात्रों को धमकी व अभद्र भाषा से बात करने वाली कालेज की आचार्य सहित अंकों मे गड़बड़ी करने वालों पर कड़ी कार्यवाही संस्थित कर इन्हें ब्लैकलिस्टेड किया जाऐ अन्यथा संघ द्बारा उग्र आंदोलन किया जावेगा इस अवसर पर संघ के अजय सोनकर, राजेन्द्र तेकाम, डॉ.आर.डी.अहिरवार, राकेश समुन्दे, दिनेश बागरी,ओ.पी.चौधरी, सुभाष खंडारे, सुखदेव झारिया, अजय मांझी, सुनील रैकवार, रमेश पहलवान, धर्मेंद्र कुकरेले, कोमल कोरचे,पवन बावरिया, बालकृष्ण उइके,महेंद्र चौधरी,दालचंद पासी, राजू मस्के, संदीप मस्के, नेतराम झारिया, सुनील चौधरी, जसवंत करोशिया, राकेश सुनमोरिया आदि उपस्थित थे।
योगेश चौधरी (जिला अध्यक्ष)
म.प्र.अनुसूचित जाति-जनजाति अधिकारी एवं कर्मचारी संघ "अजाक्स" जबलपुर